Redmi K20 स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। Xiaomi द्वारा जारी रेडमी के20 का लेटेस्ट अपडेट जून एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और कैमरा इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। रेडमी के20 के लिए जारी MIUI 10.3.6 अपडेट के साथ हैंडसेट में आ रही कुछ समस्याओं को भी दूर किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लॉन्च के बाद मीयूआई 10.3.6 रेडमी 20 के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट है।
रेडमी के20 के लिए जारी अपडेट का फाइल साइज़ 471 एमबी है। बता दें कि फिलहाल अपडेट को भारत में रह रहे यूज़र के लिए जारी किया गया है और यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अगर आपके पास भी रेडमी के20 हैंडसेट है और अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
अब बात चेंजलॉग की। रेडमी के20 मीयूआई 10.3.6 अपडेट जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। याद करा दें कि रेडमी के20 को भारत में मीयूआई 10.3.3 और मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ
लॉन्च किया गया था। इसके अलावा अपडेट ने कैमरा ब्यूटीफिकेशन फीचर को भी ऑप्टिमाइज़ किया है। हैंडसेट में आ रही कुछ समस्याओं को भी फिक्स किया गया है।
Redmi K20 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है। अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।