Xiaomi Mi Fan Festival 2019 सेल का आगाज़ हो गया है। इस दौरान Redmi Go को ओपन सेल में Flipkart और Mi.com पर बेचा जा रहा है। रेडमी गो को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो हैंडसेट है और भारतीय मार्केट में Xiaomi का सबसे सस्ता फोन भी। सेल के तहत, Redmi Go फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर ओपन सेल में उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को ब्लैक और ब्लू रंग में खरीदा पाएंगे।
Redmi Go की ओपन सेल, कीमत और मी फैन फेस्टिवल 2019 ऑफर्स
रेडमी गो को भारत में
4,499 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन को फ्लिपकार्ट पर बिना ब्याज वाले ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस बैंक बज़ कार्ड के साथ 10 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। रिलायंस जियो की ओर से 100 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा और मी प्रोटेक्ट 399 रुपये में उपलब्ध है। शाओमी मी फैन फेस्टिवल 2019 सेल 6 अप्रैल तक चलेगी और यह फोन भी 6 अप्रैल के बाद ओपन सेल नहीं उपलब्ध होगा।
Mi Fans Festival 2019 सेल में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भी बेचा जाएगा। Poco F1 को भी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। रेडमी नोट 7 और मी साउंडबार को तो 1 रुपये में ही खरीदा जा सकेगा।
Redmi Go स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी गो (Redmi Go) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 308 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसका 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट उतारा है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। यूज़र को इस हैंडसेट के साथ गूगल फोटोज़ में अनलिमिटेड स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,000 एमएएच की है जो 10 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर इस फोन का हिस्सा हैं। Redmi Go फोन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी से लैस है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और इसका वज़न 137 ग्राम है।