Redmi सीरीज़ को पहले Xiaomi के किफायती स्मार्टफोन रेंज के लिए जाना था। लेकिन अब रेडमी अलग सब-ब्रांड बन चुका है। Redmi Note 7, Redmi by Xiaomi ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। यह हैंडसेट कीमत और फीचर के कारण लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 48 मेगापिक्सल सैमसंग जीएम1 सेंसर है। यह डुअल कैमरा सेटअप का हिस्सा है। कंपनी ने अब Redmi Note 7 Pro के अलावा एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीज़र ज़ारी किया है। अच्छी बात यह है कि इन फोन के बारे में धीरे-धीरे जानकारी उपलब्ध हो रही है। लेकिन लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं पता है।
Xiaomi के सीईओ ली जून ने अपने वीबो चैनल पर एक कमेंट में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस
रेडमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में लिखा था। अब
एक नए पोस्ट में रेडमी के प्रमुख लू विबिंग ने पुष्टि की है कि Redmi फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। हाल ही में शाओमी का हिस्सा बने लू विबिंग ने रेडमी टीम एक पोस्ट की है जो ब्रांड के नए स्मार्टफोन के बारे में चर्चा कर रहे थे।
लू विबिंग ने बताया कि टीम ने दो स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro और स्नैपड्रैगन 855 फ्लैगशिप के बारे में विस्तार से चर्चा की। इससे साफ है कि कंपनी फ्लैगशिप स्तर के फोन पर काम कर रही है जिसके लिए रेडमी सीरीज़ को नहीं जाना जाता है।
Redmi ब्रांड के पहले स्मार्टफोन
Redmi Note 7 को 15 जनवरी को
लॉन्च किया गया था। चीन में इसकी कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,400 रुपये) से शुरू होती है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और इसके तीन वेरिएंट हैं। फोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाना है।
रेडमी बाय शाओमी ब्रांड ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।