अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है और आप अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो Redmi A4 5G बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। अमेजन पर Redmi A4 5G पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर अतिरिक्त बचत भी हो सकती है। यहां हम आपको Redmi A4 5G पर मिलने वाली डील के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi A4 5G Price
Redmi A4 5G का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट
9,499 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। अमेजन पर 500 रुपये की बचत कूपन से हो सकती है,जिसके बाद प्रभावी कीमत 8,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में 9,000 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Redmi A4 5G Specifications & Features
Redmi A4 5G में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 120hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। इस फोन में एड्रिनो 611 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi के इस फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर ओएस पर काम करता है। Redmi A4 5G में 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 18W की चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक,यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एफएम रेडियो है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 171.88 मिमी, चौड़ाई 77.80 मिमी, मोटाई 8.22 मिमी और वजन 212.35 मिमी है।