• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Redmi A3X के भारत में लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, होगा किफायती स्मार्टफोन!

Redmi A3X के भारत में लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, होगा किफायती स्मार्टफोन!

Redmi A3X को सिंगल 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Amazon इंडिया पर लिस्ट किया गया है।

Redmi A3X के भारत में लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, होगा किफायती स्मार्टफोन!

Photo Credit: Xiaomi

Redmi A3X को पहले ही पाकिस्तान और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है

ख़ास बातें
  • फोन को 3GB + 64GB वेरिएंट के साथ Amazon इंडिया पर लिस्ट किया गया है
  • स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर फिलहाल घोषित किया जाना बाकी है
  • लिस्टिंग के मुताबिक Redmi A3X की भारत में कीमत 6,999 रुपये है
विज्ञापन
Redmi A3X को अभी भारत में लॉन्च किया जाना बाकी है और Amazon की एक आधिकारिक लिस्टिंग ने इसकी कीमत का पहले ही खुलासा कर दिया है। स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है। Redmi का यह बजट 4G फोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। इसकी कुछ खासियतों में 90Hz डिस्प्ले, Unisoc T603 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी शामिल हैं। Redmi A3X में 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल शूटर मिलता है। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Redmi A3X की भारत में कीमत (लीक)

Redmi A3X को सिंगल 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Amazon इंडिया पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर फिलहाल घोषित नहीं किया गया और न ही इसे Xiaomi के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है, लेकिन Amazon पर यह खरीदने के लिए उपलब्ध है। लिस्टिंग के अनुसार, Redmi A3X की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है।
 
Redmi A3X के लॉन्च से पहले Amazon की लिस्टिंग

Redmi A3X के लॉन्च से पहले Amazon की लिस्टिंग


बता दें कि ग्लोबल मार्केट में फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, पाकिस्तान में इसे 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
 

Redmi A3X के स्पेसिफिकेशन्स

Amazon में इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स को भी लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन में 6.71-इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें डीसी डिमिंग तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है जिससे कि डिस्प्ले के कारण आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ता है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल को Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में Unisoc T603 प्रोसेसर लगा है। इसकी रैम को वर्चुअली 3GB और बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। यह डुअल AI कैमरा सेटअप में आता है। सेकंडरी लेंस भी इसके साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। डिवाइस Android 14-बेस्ड Xiaomi UI पर रन करता है। फोन में 5000mAh बैटरी है, जिसके साथ 10W चार्जर दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक भी इसमें दिया गया है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.71 इंच
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल + Unspecified
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन720x1650 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, Jeff Bezos बेचेंगे 5 अरब डॉलर की हिस्सेदारी
  2. Lava Blaze X 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  3. Redmi K70 Ultra 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  4. 37 करोड़ से ज्यादा Airtel यूजर्स का निजी डेटा लीक! कंपनी ने दिया जवाब
  5. iQoo ने अपकमिंग Neo 9s Pro+ की गेमिंग परफॉर्मेंस को किया टीज, AnTuTu में मिला जबरदस्त स्कोर!
  6. OnePlus फोन में जल्द आ सकता है नया AI फीचर, वॉयस रिकॉर्डिंग को शब्दों में बदल देगा!
  7. बजाज ऑटो कल लॉन्च करेगी दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल
  8. रात में घंटों तक फोन चलाने से बढ़ेगा डायबिटीज का खतरा! बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
  9. UPI का विदेश में बढ़ा दायरा, UAE में हुआ लॉन्च
  10. 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M35 5G होगा 17 जुलाई को लॉन्‍च, जानें सभी खूबियां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »