चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने शुक्रवार को भारत में Redmi A2 and Redmi A2+ स्मार्टफोन लॉन्च किए। इन अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स में 5,000 mAh की बैटरी है। इनकी बिक्री 23 मई से शुरू होगी। Xiaomi के सब-ब्रांड के इन स्मार्टफोन्स को Amazon, Mi.com, Mi Home stores और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Redmi A2 के 2 GB के RAM और 32 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 5,999 रुपये है। इसके अलावा 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का 6,499 रुपये और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का 7,499 रुपये रखा गया है। कंपनी ने Redmi A2+ के एकमात्र 4GB RAM + 64GB वेरिएंट का प्राइस 8,499 रुपये तय किया है। इन
स्मार्टफोन्स को ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकेगा। Redmi ने ICICI बैंक के कार्ड्स के इस्तेमाल से इन हैंडसेट्स को खरीदने पर 500 रुपये के कैशबैक की पेशकश की है। इनके साथ दो वर्ष की वारंटी भी दी जा रही है।
Redmi A2, Redmi A2+ के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाले ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 पर चलते हैं। इनमें 6.52 इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Helio G36 SoC और 4 GB तक का RAM दिया गया है। वर्चुअल RAM के साथ उपलब्ध मेमोरी को 7 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें AI के सपोर्ट वाली डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इमसें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैप के लिए फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 64 GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi, ब्लूटूथ और 3.5 mm हेडफोन जैक मिलता है।
Redmi A2+ में सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इन स्मार्टफोन्स की 5,000 mAh की बैटरी 10 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसम महीने की शुरुआत में
कंपनी ने Redmi Note 12S को तीन कलर वेरिएंट- आइस ब्लू, पर्ल ग्रीन और ओनिक्स ब्लैक में लॉन्च किया था। इसे केवल पोलैंड में उपलब्ध कराया गया है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+256GB में है।