शाओमी (Xiaomi) का सब ब्रैंड रेडमी (Redmi) एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स कैटिगरी में A सीरीज की डिवाइसेज पेश करता है। हाल ही में इसने Redmi A1 स्मार्टफोन को इंडिया में एक किफायती एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था। इसे 6,499 रुपये प्राइस में लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी एक और किफायती स्मार्टफोन इसी A सीरीज में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे Redmi A1+ बताया जा रहा है। फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है।
एपुअल्स (Appuals) की नई
रिपोर्ट में कथित Redmi A1+ के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ रेंडरर्स का भी खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि इस अपकमिंग डिवाइस में
Redmi A1 जैसे ही फीचर्स होंगे, साथ ही कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। प्रमुख बदलावों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है, जो Redmi A1 में नहीं दिया गया है।
रेंडरर्स से पता चला है कि Redmi A1+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह कैमरा सेटअप स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल में दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच होने के बात कही जा रही है और इस फोन को तीन कलर्स में पेश किया जाएगा, जिनमें ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, Redmi A1+ स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले दिया जाएगा। यह 1600 x 720 रेजॉलूशन के साथ आ सकता है। फोन को मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर से लैस किए जाने की बात कही जा रही है। यह 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के बैक साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
कैमरा स्पेक्स की बात करें, तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 8MP का मेन सेंसर मौजूद होगा। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Redmi A1+ 10W चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में यूएसबी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक, डुअल नैनो सिम स्लॉट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की खूबियां भी होंगी।
इसके मुकाबले
Redmi A1 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन को मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर से पैक किया गया है। इसमें 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन भी Android 12 पर काम करता है।