Redmi A1 को भारतीय बाजार में आज यानी कि मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। इस नए किफायती फोन के साथ Xiaomi सब ब्रांड ने Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G स्मार्टफोन को भी पेश किया है। यह स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले से लैस है। इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio A22 SoC दिया गया है। Redmi A1 में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 20 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi A1 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Redmi A1 के 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Classic Black, Light Green और Light Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन देश में बिक्री के लिए Amazon, Mi.com, Mi Home स्टोर्स और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स के जरिए 9 सितंबर से उपलब्ध होगा।
Redmi A1 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो रेडमी ए1 में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा करो MediaTek Helio A22 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ा सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है।
कैमरा की बात की जाए तो Redmi A1 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का पहला सेंसर शामिल है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि रेडमी ए1 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो शाओमी ने Redmi A1 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। Redmi A1 के अलावा Xiaomi ने Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G को भी उसी इवेंट में लॉन्च किया है।