Redmi 9 का नया वेरिएंट होगा 24 जून को लॉन्च

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Redmi 9 का चीनी वेरिएंट कार्बन ब्लैक, नियोन ब्लू, पिंक और डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। वहीं, ग्लोबल मॉडल कार्बन ग्रे, सनसेट पर्पल और ओशन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ था।

Redmi 9 का नया वेरिएंट होगा 24 जून को लॉन्च

Redmi 9 स्मार्टफोन स्पेन में लॉन्च हो चुका है

ख़ास बातें
  • Redmi 9 के ग्लोबल वेरिएंट में 5,020 एमएएच बैटरी दी गई है
  • रेडमी 9 चीनी मॉडल तीन रैम व स्टोरेज विकल्प के साथ आ सकता है
  • रेडमी 9 का ग्लोबल वेरिएंट केवल दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया
विज्ञापन
Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने अपने वीबो पर अपने अकाउंट के जरिए ऐलान कर दिया है कि Redmi 9 स्मार्टफोन चीन में 24 जून बुधवार को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, इस महीने की शुरुआत में यह स्मार्टफोन स्पेन में लॉन्च किया गया था और अब इसे चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, रेडमी 9 चीनी वेरिएंट ग्लोबल मॉडल की तुलना में अलग कलर ऑप्शन और अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। अभी साफ नहीं है कि रेडमी 9 मॉडल में क्या कुछ अन्य बदलाव पेश किए जाने वाले हैं।

Redmi ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि Redmi 9 स्मार्टफोन को चीन में 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट में यह भी पुष्टि की गई कि लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा। इसके अलावा यह भी संकेत दिए गए कि रेडमी 9 में अपग्रेडेड ‘dual camera setup' दिया जाएगा, जो आजकल ज्यादातर फोन सेगमेंट में देखे जा रहे हैं। यह तो हम जानते ही हैं कि रेडमी 9 ग्लोबल मॉडल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ था।

जानकारी मिली है कि ग्लोबली लॉन्च मॉडल की तुलना में चीनी वेरिएंट का स्मार्टफोन अलग रैम+स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और कलर ऑप्शन के साथ आएगा। 91Mobiles रिपोर्ट के अनुसार, रेडनी 9 चीनी मॉडल तीन रैम व स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। याद दिला दें, ग्लोबल वेरिएंट 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आया था।

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेडमी 9 का चीनी वेरिएंट कार्बन ब्लैक, नियोन ब्लू, पिंक और डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। वहीं, ग्लोबल मॉडल कार्बन ग्रे, सनसेट पर्पल और ओशन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ था।

इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं है कि चीनी मॉडल ग्लोबल वेरिएंट से किस तरह अलग होगा। हालांकि, लॉन्च के वक्त इन सब जानकारियों से पर्दा उठ जाएगा।
 

Redmi 9 global variant specifications

डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 9 में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, 19.5 9 आस्पेक्ट रेशियो, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.53-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। फोन 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है और माली-जी52 जीपीयू और 4 जीबी तक रैम की जुगलबंदी के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी तक सपोर्ट करता है, जिसे समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के इस्तेमाल से बढ़ाने का विकल्प भी है।

Redmi 9 में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर और 118 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। रियर कैमरा में क्लाइडोस्कोप, अल्ट्रा-वाइड-एंगल मोड, मैक्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड और 30fps पर 1080p रिकॉर्डिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। रेडमी 9 में एफ/2.0 अपर्चर और 77.8 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा फीचर्स में पाम शटर, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश, सेल्फ-टाइमर और बहुत कुछ शामिल हैं।

इसके अलावा Redmi 9 18W क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी 5,020 एमएएच बैटरी के साथ आता है। कंपनी बॉक्स के अंदर एक 10W चार्जर देती है। रेडमी 9 एआई फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है और एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Redmi 9 china model, Redmi 9 China Launch, Redmi 9, Redmi, Xiaomi
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में टेस्ला की एंट्री से पहले इम्पोर्ट ड्यूटी घटा सकती है सरकार
  2. टल गया खतरा? 300 फीट चौड़े एस्टरॉयड के धरती से टकराने की संभावना पर NASA की नई रिपोर्ट
  3. 27 इंच बड़ी स्क्रीन, 520Hz रिफ्रेश के साथ ViewSonic गेमिंग मॉनिटर हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. Xiaomi 15 Ultra फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस कंफर्म, मिलेगा अबतक का सबसे धांसू क्वाड कैमरा सेटअप!
  5. Apple का पहला फोल्डेबल फोन होगा हाइब्रिड डिवाइस! हुआ नया खुलासा
  6. iQOO 15 Pro पहली बार हुआ लीक, 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, घांसू कैमरा से होगा लैस!
  7. JBL Flip 7 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 14 घंटे की बैटरी, IP68 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. 3 करोड़ साल पुरानी खोपड़ी ने खोला 'भयानक शिकारी' का इतिहास!
  9. 30 हजार में आने वाले AC, Amazon पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
  10. Jio लाई भारत-पाक मैच के लिए धांसू प्लान, 84 दिन वैलिडिटी, डेली 2GB, Jiohotstar फ्री सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »