Redmi 8: Xiaomi का आगामी रेडमी 8 स्मार्टफोन भारत में प्राइमरी Sony सेंसर और एज डिटेक्शन और स्किन टोन मैपिंग जैसे कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी शाओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर अलग से बनी माइक्रोसाइट से मिली है। कुछ समय पहले सामने आए टीज़र से इस बात का संकेत मिला था कि Redmi 8 में 4,000 एमएएच से ज्यादा की क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर रेडमी 8 के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला था।
इस सप्ताह के शुरुआत में टीज़र इमेज़ से इस बात की
पुष्टि हुई थी कि
रेडमी 8 के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे होंगे। हालांकि, अब शाओमी की वेबसाइट पर अलग से बनी
माइक्रोसाइट पर इस बात को हाइलाइट किया गया है कि इसमें प्राइमरी सोनी सेंसर दिया जाएगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि फोन 'इंडस्ट्री-लीडिंग' एज डिटेक्शन और स्किन टोन मैपिंग जैसे फीचर्स के साथ उतारा जाएगा।
Xiaomi ने इस बात का भी जिक्र किया है कि आगामी रेडमी 8 स्मार्टफोन 'मोस्ट अपडेटेड बैटरी सेटअप' के साथ आएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच और फोन के पिछले हिस्से में ऑरा मिरर डिज़ाइन की झलक देखने को मिली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसमें ग्रेडिएंट फिनिश भी है। माइक्रोसाइट पर इस बात का भी जिक्र है कि Redmi 8
स्पलैश रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Redmi 8 भारत में 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
Redmi 8 price in India (expected)
भारत में रेडमी 8 की कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है। लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत Redmi 7 के लॉन्च कीमत के आसपास हो सकती है। याद करा दें कि रेडमी 7 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत के साथ भारतीय मार्केट में उतारा गया था।
Redmi 8 specifications (संभावित)
Xiaomi ने रेडमी 8 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से आगामी रेडमी 8 के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। Redmi 8 में आस्पेक्ट रेशियो 19:9 के साथ एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 320 पिक्सल प्रति इंच हो सकती है। रेडमी 8 का 3 जीबी रैम वेरिएंट हो सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी 8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि रेडमी 8 एंड्रॉयड पाई पर आधारित MIUI 10.0.1.3 पर चलेगा। रेडमी 8 के चार कलर वेरिएंट हो सकते हैं, एश, ब्लू, ग्रीन और रेड।