Redmi 8 Specifications: Xiaomi के आगामी रेडमी 8 स्मार्टफोन के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो गया है। रेडमी 8 की लीक हुई तस्वीर में फोन का फ्रंट एवं बैक पैनल नज़र आ रहा है। लीक रेंडर इस बात का संकेत दे रहा है कि शाओमी Redmi 8 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, नए डिस्प्ले और वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन के साथ आ सकता है। रेडमी 8 रेंडर के अलावा हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं।
लीक हुई
Redmi 8 स्पेसिफिकेशन से पता चला है कि फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 439 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा रेडमी 8 के चार कलर वेरिएंट उतारे जा सकते हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि रेडमी 8 के 8 जीबी तक रैम वेरिएंट हो सकते हैं।
Redmi 8 Camera: रेडमी 8 के पिछले हिस्से में हैं दो सेंसर
Photo Credit: Twitter/ Sudhanshu Ambhore
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने अपने ट्विटर हैंडल से Redmi 8 रेंडर को
लीक किया है। तस्वीर में रेडमी फोन वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन के साथ नज़र आ रहा है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में दो सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है।
जैसा कि रेंडर में दिखाई दे रहा है कि रेडमी 8 के निचले हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के साथ सिंगल स्पीकर ग्रिल, प्राइमरी माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कैमरा थोड़ा उभरा हुआ है। Redmi 8A की तरह फ्रंट पैनल पर रेडमी लोगो के लिए थोड़ा बॉर्डर दिया गया है।
Redmi 8 specifications (लीक)
टिप्स्टर ने
दावा किया है कि रेडमी 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित MIUI 10.0.1.3 पर चलेगा और इसके चार कलर वेरिएंट होंगे, एश, ब्लू, ग्रीन और रेड। फोन में Redmi 8A और Redmi 7A की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Xiaomi ने Redmi 8 के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी है। रेडमी 8 फोन पहले ही थाईलैंड सर्टिफिकेशन साइट एनबीटीसी पर
लिस्ट किया जा चुका है, यह इस बात का संकेत दे रहा है कि फोन लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है।