थाइलैंड और इंडोनेशिया की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किए जाने के बाद Xiaomi Redmi 7 की झलक चीनी रेगुलेटर वेबसाइट TENAA पर मिली है। यहां पर शाओमी के इस फोन को M1810F6LE मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में किसी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं हुआ है। लेकिन रेडमी 6 के इस अपग्रेडेड हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। रेडमी 7 में 6.26 इंच की एचडी+ स्क्रीन, 3,900 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई होगा। यह भी साफ नहीं है कि Xiaomi अपने Redmi 7 हैंडसेट को कब तक लॉन्च करेगी। लेकिन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए जाने के बाद साफ है कि फोन लॉन्च से बहुत दूर नहीं है।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक,
Redmi 7 ब्लैक, ब्लू, ग्रे, ग्रीन, पिंक, पर्पल, रेड और व्हाइट रंग में आएगा। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज के भी तीन विकल्प होंगे- 16 जीबी/ 32 जीबी/ 64 जीबी। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट होगा। लिस्टिंग से पता चला है कि शाओमी रेडमी 7 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 8 मेगापिक्सल का।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 6.26 इंच की एचडी+ (720x1520 पिक्सल) स्क्रीन होगी। 3,900 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई के साथ आएगा। फोन का डाइमेंशन 158.65x76.43x8.47 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम होने का दावा है। इसके अलावा Redmi 7 एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा। TENAA लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
GizmoChina द्वारा दी गई।
चीन में Xiaomi 18 मार्च को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट में Redmi Note 7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि कंपनी इसी इवेंट में Redmi 7 से भी पर्दा उठाए।
Redmi के अन्य फोन की तरह Redmi 7 भी चीन में लॉन्च होने के बाद भारत में पेश किया जाएगा।