Redmi 7 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। नए रेडमी स्मार्टफोन को Mi.com और Amazon.in के अलावा मी होम स्टोर्स, मी स्टूडियो आउटलेट्स और कंपनी के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि Redmi 7 कंपनी द्वारा बीते साल लॉन्च किए गए Redmi 6 स्मार्टफोन का अपग्रेड है। शाओमी का दावा है कि यह एक ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है। Redmi 7 डॉट नॉच डिस्प्ले, ऑरा स्मोक डिज़ाइन, ग्रेडिएंट बैकपैनल और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आता है।
Redmi 7 की भारत में कीमत
Redmi 7 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। फोन को एक्लिप्स ब्लैक, कॉमेट ब्लू और लूनर रेड रंग में बेचा जाएगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रेडमी 7 की पहली सेल अमेज़न इंडिया और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर आयोजित होगी। इसके अलावा फोन को मी होम स्टोर्स, मी स्टूडियो आउटलेट्स और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें को तो Xiaomi ने Reliance Jio से साझेदारी की है। Redmi 7 के खरीदारों को चार साल तक डबल डेटा मिलेगा और साथ में 2,400 रुपये कैशबैक भी।
Redmi 7 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 7 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Redmi 7 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट दो रैम विकल्प में आता है- 2 जीबी और 3 जीबी। स्टोरेज का एक मात्र विकल्प 32 जीबी है। दोनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। बता दें कि इस हैंडसेट में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi 7 में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह हैंडसेट एआई स्मार्ट ब्यूटी, सेल्फी टाइमर और फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रेड (IR) ब्लॉस्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। Redmi 7 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)