Xiaomi अपनी Redmi 14 स्मार्टफोन सीरीज में एक और स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है जो Redmi 14C 5G के नाम से आने वाला है। शाओमी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। फोन ग्लोबल मार्केट समेत भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का 4G वर्जन यानी
Redmi 14C 4G कंपनी सितंबर में ही लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते हैं इस 5G फोन में कौन सी होंगी खूबियां और खास फीचर्स।
Redmi 14C 5G लॉन्च डेट 6 जनवरी 2025 के लिए कंफर्म हो गई है। फोन के बारे में कुछ खास बातों का खुलासा कंपनी की ओर से किया (
via) गया है। यह फोन डुअल 5G सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 2.5Gbps तक स्पीड मिलेगी जिससे फोन में बिना रुकावट के वीडियो कॉलिंग, फास्ट डाउनलोडिंग, और स्मूद गेमिंग हो सकेगी। कंपनी के अनुसार, यह फोन Starlight डिजाइन में आने वाला है। यह अंतरिक्ष की खूबसूरती पर आधारित होगा।
Redmi 14C 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले बताया जा रहा है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट आने की संभावना है। कैमरा की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 13MP का रियर कैमरा होगा। फ्रंट में फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा के साथ आने की संभावना है।
इसमें बड़ी बैटरी बताई गई है। लीक्स की मानें तो यह फोन 5,160mAh बैटरी के साथ आ सकता है। साथ में कंपनी फास्ट चार्जिंग फीचर भी दे सकती है जो कि 18W चार्जर के साथ आ सकता है। Redmi 14C 5G एक अफॉर्डेबल प्राइस टैग के साथ आ सकता है जो कि सस्ते 5G फोन्स के सेग्मेंट में कंपिटीशन को और तगड़ा कर सकता है। फोन खरीद के लिए mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Flipkart पर भी उपलब्ध होगा।