Redmi 10 Prime स्मार्टफोन आज भारत में नए Redmi ब्रांड के true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi का लॉन्च इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्च से पहले चीनी टेक कंपनी ने स्मार्टफोन और ईयरबड्स से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। कंपनी ने लॉन्च से पहले जानकारी दी कि रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन 6,000 एमएएच बैटरी क्षमता से लैस होगा और इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, रेडमी ईयरबड्स को लेकर टीज़ किया गया है कि यह 30 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ प्रदान करेगा।
Redmi 10 Prime, Redmi Earbuds livestream details
Redmi 10 Prime और Redmi true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को आज दोपहर 12 बजे भारत में
लॉन्च किया जाना है। वर्चुअल इवेंट Redmi India के यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, आपकी सहूलियत के लिए हमने वीडियो लिंक को नीचे इम्बेड किया है जिसमें आप लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
Redmi 10 Prime price, specifications (expected)
रेडमी 10 प्राइम फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन
Redmi 10 स्मार्टफोन को रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि मिड-अगस्ट में ग्लोबली $179 (लगभग 13,300 रुपये) की कीमत में
लॉन्च हुआ था, यह फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $219 (लगभग 16,600 रुपये) थी। माना जा रहा है कि रेडमी 10 प्राइम की कीमत भारत में इसी के समान हो सकती है।
अब-तक कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी
कंफर्म कर दी है, जिसमें 6,000 एमएएच की बैटरी शामिल है। बता दें, यह रेडमी 10 और प्राइम में मौजूद बड़ा अंतर हो सकता है रेडमी 10 फोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था।
साथ ही कंपनी ने रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन के
प्रोसेसर की जानकारी को भी कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि रेडमी 10 में भी था। इसके अलावा, होल-पंच डिस्प्ले, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और डुअल माइक्रोफोन भी रेडमी 10 स्मार्टफोन के समान ही है।
यदि रेडमी 10 प्राइम रेडमी 10 का रीब्रांडेड वर्ज़न हुआ, तो इसके स्पेसिफिकेशन एक समान होंगे। यह फोन पिछले हफ्ते 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एडेप्टिव सिंक डिस्प्ले के साथ पेश हुआ था, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ था। साथ ही फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस था, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर किया गया था। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और मैक्रो और डेप्थ के लिए दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया है।
Redmi Earbuds price, specifications (expected)
रेडमी स्मार्टफोन के अलावा, Xiaomi आज नए Redmi true wireless ईयरबड्स को भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इन ईयरबड्स को पिछले हफ्ते टीज़ किया था और उस समय अंडाकार चार्जिंग केस और डिज़ाइन देखने को मिला था, जो कि Samsung Galaxy Buds के समान है।
अन्य कंफर्म स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी ट्रूव वायरलेस ईयरबड्स में क्वालकॉम प्रोसेसर और aptX Adaptive codec का सपोर्ट मिलेगा। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में डुअल ड्राइवर्स सपोर्ट और ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी मिलेगी। जैसे कि हमने बताया ईयरबड्स को लेकर खुलासा किया गया है कि यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ दस्तक देगा, इसमें स्प्लैश-स्वैटप्रूफ डिज़ाइन और टच कंट्रोल भी दिया जाएगा। ईयरबड्स में क्विक पेयर सपोर्ट भी मौजूद होगा।
यह सभी स्पेसिफिकेशन
Redmi AirDots 3 Pro के काफी करीब है, जिसे चीन में
लॉन्च किया गया था और ग्लोबली
Redmi Buds 3 Pro के रूप में पेश किया गया था। Redmi AirDots 3 Pro की कीमत चीन में CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) है। ग्लोबली इसकी कीमत $59.99 (लगभग 4,500 रुपये) है।