• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 50MP प्राइमरी कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला Redmi 10 फोन लॉन्च, जानें कीमत

50MP प्राइमरी कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला Redmi 10 फोन लॉन्च, जानें कीमत

Redmi 10 स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एडेप्टिव सिंक डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है।

50MP प्राइमरी कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला Redmi 10 फोन लॉन्च, जानें कीमत

Redmi 10 कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर ऑप्शन्स में आता है।

ख़ास बातें
  • Redmi 10 Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है।
  • Redmi 10 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
  • Redmi 10 स्मार्टफोन 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग में भी सक्षम है।
विज्ञापन
Redmi 10 को पिछले हफ्ते कई टीज़र के बाद बुधवार को मलेशिया में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन के जल्द ही अन्य बाजारों में पहुंचने की उम्मीद है, और वर्तमान में इसे तीन रैम-स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के लिए 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ एडेप्टिवसिंक डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 SoC के साथ आता है। Redmi 10 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने पिछले हफ्ते संक्षिप्त रूप से एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया था जिसमें डिवाइस की पुष्टि की गई थी और इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई थीं। 

Xiaomi ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट के माध्यम से Redmi 10 की घोषणा की। ब्लॉग पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह नया स्मार्टफोन कहां उपलब्ध होगा। हालाँकि, Xiaomi मलेशिया के एक ट्वीट में बताया किया गया है कि Redmi 10 को मलेशिया में दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के भारत लॉन्च के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
 

Redmi 10 price, availability

ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि Redmi 10 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 179 डॉलर (लगभग 13,300 रुपये), 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,800 रुपये) और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 219 डॉलर (लगभग 16,300 रुपये) है। Redmi 10 कार्बन ग्रे, पैबल व्हाइट और सी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ब्लॉग पोस्ट पर लॉन्च मार्केट्स के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन यह बताया गया है कि 20 अगस्त को फोन उपलब्ध हो जाएगा। 

मलेशिया लॉन्च मार्केट्स में शामिल हो सकता है, क्योंकि इस क्षेत्र के लिए कंपनी के Twitter हैंडल पर फोन के उपलब्ध होने की समान बात कही गई है। इसमें यह भी बताया गया है कि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत MYR 649 (लगभग 11,400 रुपये) और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत MYR 749 (लगभग 13,100 रुपये) है।
 

Redmi 10 specifications, features

Redmi 10 Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एडेप्टिव सिंक डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में रीडिंग मोड 3.0 और सनलाइट डिस्प्ले भी मिलता है। भीतरी स्पेसिफिकेशन देखें तो यह MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर गया है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और मैक्रो और डेप्थ के लिए दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया है। यह 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूअल  स्पीकर के साथ आता है। Redmi 10 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक भी मिलता है।

Redmi 10 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हालाँकि, Xiaomi बॉक्स में 22.5W फास्ट चार्जर भी देगी। स्मार्टफोन 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग में भी सक्षम है। इसका डाइमेंशन 161.95x75.53x8.92mm और वज़न 181 ग्राम है। Xiaomi ने अभी तक नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताई गई स्पेसिफिकेशन्स पिछले सप्ताह गलती से जारी ब्लॉग पोस्ट की स्पेसिफिकेशन्स से मेल खाती हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 सीरीज पर काम शुरू! इस महीने होगी इंटरनल टेस्टिंग
  2. Redmi ने सस्ते स्मार्ट TV A50, A55, A65 किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले के साथ हैं धांसू फीचर्स
  3. Youtuber ने बोला झूठ! कहा- एक दिन एयरपोर्ट में बिताया, पुलिस ने किया अरेस्‍ट
  4. Redmi Pad Pro 5G भारतीय वेरिएंट गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
  5. Mars : ‘मरने’ के बाद भी लाल ग्रह पर Nasa के काम आएगा Ingenuity हेलीकॉप्‍टर
  6. Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ हुए Kirin 9010, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. इस्राइल की राह पर ताइवान! नए एयर डिफेंस‍ सिस्‍टम ‘Land Sword 2’ को किया टेस्‍ट, छूटेंगे चीन के ‘पसीने’
  8. Sony ने लॉन्च किए नए Bravia TV, 43 से 85 इंच तक डिस्प्ले शामिल, 4.5 लाख तक कीमत
  9. Realme C65 5G भारत में 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ Rs 10 हजार से कम में होगा लॉन्च!
  10. Redmi Buds 5A: भारत में Redmi Pad SE टैबलेट के साथ इस दिन लॉन्च होंगे नए TWS ईयरबड्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »