Red Magic 10 Air हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 है। इसमें गेमिंग के लिए RedCore R3 चिप दिया गया है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है
  • इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल के 2 कैमरा हैं
  • यह Android 15 पर बेस्ड RedMagicOS 10 पर चलता है
Red Magic 10 Air हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Red Magic ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में Red Magic 10 Air को लॉन्च किया है। इस  स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा हैं। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले वर्ष चीन में Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro को पेश किया गया था। 

Red Magic 10 Air का प्राइस 

इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 499 डॉलर (लगभग 42,600 रुपये) और 16 GB + 512 GB का 649 डॉलर (लगभग 55,400 रुपये) का है। Red Magic 10 Air के 12 GB + 256 GB वेरिएंट को व्हाइट और ब्लैक और 16 GB + 512 GB वेरिएंट को ऑरेंज कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 7 मई से अमेरिका में Red Magic की वेबसाइट के जरिए की जाएगी। 

Red Magic 10 Air के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.8 इंच फुल HD+ (1,116 × 2,480 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 2,000 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 है। इसमें गेमिंग के लिए RedCore R3 चिप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16 GB तक का RAM और 512 GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। यह Android 15 पर बेस्ड RedMagicOS 10 पर चलता है। 

इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैरमा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। Red Magic 10 Air में DTS-X सर्टिफाइड स्पीकर्स, कस्टमाइजेबल मैजिक की और RGB लाइटिंग है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन का साइज 164.3 × 76.6 × 7.85 mm और भार लगभग 205 ग्राम का है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.80 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 3
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1116x2480 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »