नवंबर महीने में माधव सेठ ने पुष्टि की थी कि कंपनी Realme X7 सीरीज़ को भारत में साल 2021 में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके अलावा Realme X7 Pro का सपोर्ट पेज भी Realme India साइट पर पिछले महीने लाइव हुआ था।
Realme X7 और Realme X7 Pro तीन रंगों के विकल्पों में आते हैं, लेकिन जहां एक ओर Realme X7 में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलते हैं, वहीं, Realme X7 Pro तीन में आता है। कैमरा सेटअप में भी अंतर हैं।
Realme X7 सीरीज 1 सितंबर को लॉन्च की जाएगी, जिसकी घोषणा कंपनी ने पिछले हफ्ते की थी। यह लॉन्च इवेंट चीन में दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे) शुरू होगा। इस सीरीज़ में Realme X7 और Realme X7 Pro शामिल हैं, जिसमें आपको 5जी सपोर्ट मिलेगा।