Xiaomi द्वारा भारतीय मार्केट में Xiaomi Mi 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद Realme India के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर Realme X3 का टीज़र ज़ारी कर दिया। रियलमी एक्स3 के बारे में जानकारिया पहले भी लीक हुई हैं, जिससे हमें फोन के अहम स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा मिला था। लेकिन यह पहला मौका जब रियलमी के किसी अधिकारी ने माना है कि इस फोन में 60x ज़ूम क्षमता होगी। इसके साथ स्टारी मोड का टीज़र ज़ारी किया गया है। अभी लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह ज़्यादा दूर नहीं है।
Realme India के सीईओ माधव सेठ ने
Realme X3 के कैमरे से 60x ज़ूम फीचर और स्टारी मोड इस्तेमाल कर ली गई तस्वीर साझा की है। इस अधिकारी ने अपने फॉलोअर से कहा है कि वे अपने स्मार्टफोन से बेहतर तस्वीर लेकर साझा करें।
इस ट्वीट में रियलमी एक्स3 के किसी और स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र नहीं है।
पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो Realme X3 हैंडसेट कुल 6 कैमरों के साथ आएगा। दावा है कि पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा। यहां प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और दो सेंसर्स दो मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए इस फोन में दो कैमरे दिए गए हैं एक 16 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर, जो होल-पंच डिज़ाइन के साथ स्थित होंगे।
पहले दावा किया गया था कि रियलमी एक्स3 का नाम रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम होगा। इसमें 4,200 एमएएच बैटरी दी जाएगी जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बताया गया कि फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी। डिस्प्ले 6.57 इंच का फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला हो सकता है। इसमें 12 जीबी रैम हो सकता है।