Realme X2 स्मार्टफोन 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह जानकारी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने टीज़र ज़ारी करके दी। बता दें कि रियलमी एक्स2 को 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर रियलमी एक्स2 के रियर पैनल के डिज़ाइन का पोस्टर भी ज़ारी किया है। कंपनी ने पहले ही खुलासा किया था कि रियलमी एक्स2 में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी।
वीबो पर जारी किए गए
लेटेस्ट पोस्टर से पुष्टि हुई है कि
रियलमी एक्स2 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट VOOC 4.0 Flash Charge तकनीक को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने पहले ही बताया है कि इस हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर होगा।
रियलमी एक्स2 को चीनी मार्केट में 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह भी चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है, इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने भारत में इस महीने रियलमी एक्सटी को लॉन्च करने के दौरान बताया था कि भारत में
Realme XT 730G को
दिसंबर में लाया जाएगा। लेटेस्ट टीज़र से एक बार फिर उन दावों को बल मिला है जिसमें रियलमी एक्स2 को भारतीय मार्केट में रियलमी एक्सटी 730जी के नाम से लाने की बात की गई थी।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने बताया था कि रियलमी एक्सटी 730जी में हाइपरबोला 3डी ग्लास डिज़ाइन होगा, रियलमी एक्सटी की तरह। इसमें भी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ। यह 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज के साथ आएगा।
Realme X2 Specifications
इस महीने ही
सामने आई TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Realme RMX1991 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन में फ्रंट पैनल पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।