Realme X2 Pro, Realme X2 Pro Master Edition Launched: रियलमी एक्स2 प्रो लॉन्च कर दिया गया है। Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी भिड़ंत Redmi K20 Pro और OnePlus 7T से होगी। Realme X2 Pro में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। रियलमी एक्स2 प्रो के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, साथ ही फोन में एचडीआर 10+ सर्टिफिकेशन के साथ फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है।
इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह डीसी डिमिंग 2.0 सपोर्ट से लैस है।
Realme X और रेडमी के20 प्रो दोनों ही हैंडसेट पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस हैं लेकिन रियलमी एक्स2 प्रो के फ्रंट पैनल पर दिए वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच में सेल्फी कैमरा को जगह मिली है। Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट हैंडसेट के साथ रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन (Realme X2 Pro Master Edition) को भी लॉन्च किया गया है।
Realme X2 Pro price, India launch details
चीनी मार्केट में
रियलमी एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,200 रुपये) और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,200 रुपये) है।
तीनों ही वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं, कलर वेरिएंट की बात करें तो हैंडसेट ब्लू और व्हाइट दो रंग में उपलब्ध होगा। Realme X2 Pro चीन में 18 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jingdong, Tmall और Suning Tesco पर मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि पहली सेल में रियलमी एक्स2 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को 100 चीनी युआन (लगभग 1,000 रुपये) का डिस्काउंट मिलेगा।
रियलमी एक्स2 प्रो के अलावा Realme X2 Pro Master Edition को भी लॉन्च किया गया है। इस फोन का सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन रियलमी एक्स2 प्रो से मिलते जुलते हैं। रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन की
कीमत 3,299 चीनी युआन तय की गई है। Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने पिछले सप्ताह ही इस बात की
पुष्टि की है कि रियलमी एक्स2 प्रो भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।
Realme X2 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है।
स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम है।
अब बात कैमरा सेटअफ की। Realme X2 Pro के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स सपोर्ट के साथ आता है।
Realme X2 Pro में 64 जीबी (डुअल-चैनल यूएफएस 2.1), 128 जीबी (यूएफएस 3.0) और 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर फोन का हिस्सा हैं। डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज़ ऑडियो टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। Realme ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह टेक्नोलॉजी फोन को केवल 35 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है। रियलमी एक्स2 प्रो की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 161x75.7x8.7 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम है।