Realme X को भारतीय मार्केट में 15 जुलाई को पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसके साथ यह भी ऐलान किया है कि Realme X Spider-Man: Far From Home Special Edition को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्पाइडर मैन के प्रशंसकों के लिए बने कस्टम एडिशन वेरिएंट को चीनी मार्केट में पहले ही उतारा गया था। यह हैंडसेट स्पाइडर मैन ग्राफिक कवर के साथ आता है। Realme X के चीनी वेरिएंट के अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 3,765 एमएएच बैटरी के साथ आता है। भारत में लॉन्च होने वाले रियलमी एक्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स थोड़े अगल होंगे।
Realme X की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स
Realme Mobiles ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि भारत में
Realme X को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोनी पिक्चर्स के साथ साझेदारी में Realme X Spider-Man: Far From Home Special Edition को
लॉन्च किया था। इस वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि स्पाइडर मैन एडिशन को भी भारत लाया जाएगा।
Realme X की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी 15 जुलाई को मिलेगी। पहले ही पता चल चुका है कि इस फोन की कीमत
18,000 रुपये के आसपास होगी। रियलमी मोबाइल्स के सीईओ माधव शेठ ने पहले बताया था कि रियलमी एक्स का भारतीय वेरिएंट अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकता है। लेकिन बदलाव के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। फोन के अनियन और गार्लिक फिनिश वेरिएंट को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। माधव शेठ ने यह भी बताया था कि भारत के लिए एक स्पेशल वेरिएंट भी लाया जाएगा। इसका खुलासा लॉन्च इवेंट में होगा।
Realme X की भारत में कीमत (अनुमानित)
चीनी मार्केट में Realme X की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वर्ज़न की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपये) और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) है। Realme X हैंडसेट व्हाइट और ब्लू रंग में आता है। दोनों ही कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश वाले हैं। Realme ने इस फोन के दो स्पेशल लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किए हैं। ये ऑनियन और गार्लिक फिनिश के साथ आते हैं व 8 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। स्पेशल एडिशन का दाम 1,899 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) है।
Realme X स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) Realme X एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। फोन 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तर रैम दिए गए हैं।
Realme X दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉ-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है।
फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं। डाइमेंशन 161.2x76.9x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम।