Realme सब ब्रांड TechLife अब 30 अक्टूबर को मलेशिया में TechLife Pad Plus 12 LTE लॉन्च करने जा रहा है।
Photo Credit: sssolution
TechLife Pad Plus 12 LTE में 12 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
Realme सब ब्रांड TechLife अब 30 अक्टूबर को मलेशिया में TechLife Pad Plus 12 LTE लॉन्च करने जा रहा है। यह टैबलेट 8000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G91 प्रोसेसर से लैस होगा। यह टैबलेट एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यहां हम आपको TechLife Pad Plus 12 LTE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
TechLife Pad Plus 12 LTE का आधिकारिक पोस्टर पुष्टि करता है कि इसमें 12 इंच की डिस्प्ले है। यह टैबलेट सिल्वर और डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि, Lowyat.net के अनुसार, यह टैबलेट SS Solutions और KTS जैसे कुछ मलेशियाई रिटेलर्स के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए पहले से ही उपलब्ध है।
कीमत की बात करें तो TechLife Pad Plus 12 LTE की कीमत 799 आरएमबी (लगभग 16,724 रुपये) होगी। यह टैबलेट मूनलाइट सिल्वर और स्टॉर्म ग्रे जैसे दो कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
रिटेलर लिस्टिंग के अनुसार, TechLife Pad Plus 12 LTE में 12 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि एक LCD पैनल लग रही है। डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। यह टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G91 प्रोसेसर से लैस होगा। इस टैबलेट में 8GB रैम/8GB वर्चुअल रैम और 256GB इन बिल्ट स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट 8000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad Plus 12 LTE के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह टैबलेट एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें गूगल जेमिनी सपोर्ट भी होगा। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर होगा। इस टैबलेट में क्वाड स्पीकर और LTE कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन