Realme U सीरीज़ का नया फोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

Realme ने नए टीज़र पर गौर करें तो ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी Realme U सीरीज़ का नया हैंडसेट लाने की तैयारी कर रही है।

Realme U सीरीज़ का नया फोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
ख़ास बातें
  • Realme U2 को नए रियलमी यू मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है
  • अनुमान है कि कंपनी Realme U1 का नया स्टोरेज वेरिएंट लाए
  • हाल ही Realme U1 की कीमत कम की थी कंपनी ने
विज्ञापन
Realme ने नए टीज़र पर गौर करें तो ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी Realme U सीरीज़ का नया हैंडसेट लाने की तैयारी कर रही है। गौर करने वाली बात है कि इस हफ्ते ही कंपनी ने रियलमी यू1 की कीमत का कम करने का ऐलान किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी Realme U1 का नया स्टोरेज वेरिएंट ला सकती है, या रियलमी यू परिवार के एक नए फोन को मार्केट में उतारा जा सकता है। कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो टीज़र पोस्ट किया है जो नए स्टोरेज वेरिएंट की ओर इशारा है। याद रहे कि Realme U1 की बीते साल नवंबर महीने में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। यह फोन 25 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें पोर्ट्रेट लाइटनिंग, एआई सीन डिटेक्शन और एआई ब्यूटी+ जैसे फीचर हैं।

ज्यादा जानकारी दिए बिना Realme ने बुधवार को एक 15 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो इशारा है कि कंपनी रियलमी यू परिवार का एक ज़्यादा स्टोरेज वाला हैंडसेट लाने की तैयारी में है। वीडियो के अंत में "Bringing U more" लाइन का इस्तेमाल हुआ है। ट्वीट में लिखा है, "Why lose out on what you love due to less space? Stay tuned for more. #MoreForU"। हैशटैग से इतना तो साफ है कि कंपनी Realme U सीरीज़ की ओर इशारा कर रही है।

संभव है कि Realme मार्केट में Realme U2 को नए रियलमी यू मॉडल के तौर पर लाने की ओर इशारा दे रही हो। हालांकि, अनुमान तो यह भी है कि कंपनी Realme U1 का नया स्टोरेज वेरिएंट लाए।

गौर करने वाली बात है कि Realme ने कुछ ऐसा ही Realme C1 (2019) के साथ किया था। यह रियलमी सी1 की तुलना में रैम और स्टोरेज के मामले में ही अपग्रेड है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Realme U1 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फरवरी महीने में Realme U1 के दोनों वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 10,999 रुपये और 13,499 रुपये कर दी गई थी। इसका मतलब है कि कंपनी ने 3 जीबी रैम वेरिएंट को 1,000 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 1,500 रुपये सस्ता किया गया है।
 

Realme U1 स्पेसिफिकेशन

रियलमी यू1 (रिव्यू) की स्क्रीन 6.3 इंच की है। फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाला यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन वाली है। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम जी72 जीपीयू है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme U1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है।

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके अलावा एआई ब्यूटी+ मोड होने का भी ज़िक्र है। स्मार्टर ग्रुपी फीचर की मदद से यूज़र एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का मज़ा ले सकते हैं।

रियलमी यू1 के दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 157x74x8 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Realme U1, Realme, Realme U2
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
  2. Amazfit लाई नई स्मार्टवॉच, AMOLED स्क्रीन, सिंगल चार्ज में 17 दिन चलती है बैटरी, जानें कीमत
  3. AI के लिए रिलायंस और Facebook ने हाथ मिलाया, 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनवेस्टमेंट
  4. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  5. नए घर में शिफ्ट होने पर ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
  6. Nothing Phone (3a) लॉन्च डेट, प्राइस लीक, अगले महीने देगा दस्तक! जानें सबकुछ
  7. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon Prime, JioHotstar, फ्री 50GB स्टोरेज वाला धांसू Jio प्लान!
  8. iPhone 16 पर 16 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट! Amazon पर तगड़ा ऑफर
  9. ISRO का Gaganyaan मिशन 90% पूरा हुआ, जानें स्पेस में कब जाएंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री?
  10. Lava Agni 4 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन, मिड-रेंज सेगमेंट में मचा सकता है धूम!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »