Realme अपनी P-सीरीज लाइनअप में विस्तार करते हुए Realme P3 Ultra को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इस फोन को जनवरी 2025 में पेश करने वाली है। हाल ही में इंडस्ट्री सोर्स से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, Realme P3 Ultra के डिजाइन, स्टोरेज ऑप्शन और कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Realme P3 Ultra के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme P3 Ultra Specifications
Realme P3 Ultra में एक ग्लोसी बैक पैनल दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन कम से कम एक ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन का मॉडल नंबर RMX5030 है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि, सटीक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फोन जनवरी 2025 के आखिर में भारत में पेश होने की उम्मीद है। हालांकि हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है, लेकिन यह साफ है कि Realme एक प्रीमियम फीचर्स और परफॉर्मेंस प्रदान करने वाला डिवाइस बनाने के लिए तैयार है।
Realme P2 Pro Specifications
Realme ने इस साल सितंबर में
Realme P2 Pro लॉन्च किया था, जो P2 सीरीज में इकलौता मॉडल था। Realme P2 Pro का 12GB + 256GB वेरिएंट वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये में उपलब्ध है। अब अफवाहों से पता चल रहा है कि P3 सीरीज में दो मॉडल होंगे, जिसमें P3 Ultra मिड रेंज कैटेगरी में आएगा। Realme P2 Pro में FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, रिफ्रेश रेट 120Hz और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो P2 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है।