Realme ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड रेंज 5जी स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G लॉन्च कर दिया है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस है। Realme के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए Realme P1 Speed 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme P1 Speed 5G Price
Realme P1 Speed 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Brushed Blue और Textured Titanium में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लिमिटेड कूपन के बाद 2,000 रुपये बचत हो सकती है, जिसके बाद कीमत
15,999 रुपये और 18,999 रुपये हो जाएगी। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 20 अक्टूबर, सुबह 12 बजे होगी।
Realme P1 Speed 5G Specifications
Realme P1 Speed 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 ×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले रेन वॉटर स्मार्ट टच और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7300 एनर्जी 4nm प्रोसेसर के साथ माली-G615 MC2 GPU दिया गया है। इसमें 8GB / 12GB LPDDR4X रैम और 128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 161.7 मिमी, चौड़ाई 74.7 मिमी, मोटाई 7.6 मिमी और वजन 185 ग्राम है। यह फो IP65 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।