Realme कथित तौर पर Realme GT Neo-सीरीज स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग और ज्यादा स्टोरेज के साथ कई दमदार फीचर्स प्रदान कर रही हैं। हाल ही में एक लीक के अनुसार, Realme के आगामी Realme GT Neo-सीरीज स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 8GB या 12GB RAM आ सकती है। यह रिपोर्ट चीन में
Realme GT Neo 5 SE के लॉन्च के बाद आई है, जिसमें 16GB RAM + 1TB स्टोरेज दी गई है। आइए रियलमी के आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
हाल ही में डिजिटल चैट स्टेशन की एक
लीक के अनुसार, Realme के आगामी Realme GT Neo-सीरीज स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 8GB या 12GB RAM आ सकती है और 16GB नए स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जा सकता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन में इस्तेमाल की जाने वाली स्टोरेज और रैम आज मार्केट में मौजूद सबसे एडवांस तो नहीं हैं। हालांकि, इसकी वजह से अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इसी नियम को फॉलो कर सकती हैं, जिसके चलते हाइपर-प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस वाले फोन्स की कीमतों में गिरावट आ सकती है। टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया है कि Realme के आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। जबकि पहले, 100W चार्जिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ही मिलती थी। मगर रियलमी के GT Neo 5 SE जैसे मिड-रेंज स्मार्टफोन अब इस टेक्नोलॉजी को शामिल कर सकते हैं। मौजूदा
Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन में ये सभी चीजें मौजूद हैं, जिसकी चीन में कीमत लगभग 31,161 रुपये है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जल्द ही मिड रेंज कैटेगरी के स्मार्टफोन में हायर एंड स्पेसिफिकेशंस पेश कर सकती हैं। हाई एंड कंपोनेंट्स की घटती लागत स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए टॉप कैटेगरी के फीचर्स के साथ मिड रेंज फोन का प्रोडक्शन आसाना बना देगी। मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस की शुरुआत यूजर्स के लिए अच्छी है। इससे उन्हें बिना अधिक लागत चुकाए ही बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। जैसे-जैसे अधिक मिड रेंज कैटेगरी के स्मार्टफोन्स में प्रीमियम फीचर्स पेश किए जाते हैं तो इससे स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेंगी।