Realme Neo 7 फोन रियलमी का अपकमिंग मिडरेंज डिवाइस है जो चीन में जल्द पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 2499 युआन (लगभग 29000 रुपये) होगी। दावा है कि सेग्मेंट में यह फोन सबसे तगड़ी परफॉर्मेंस, लम्बी बैटरी लाइफ, और सबसे अच्छी क्वालिटी के साथ आएगा। फोन IP69 रेटेड हो सकता है। फोन में 7000mAh बैटरी, 240W फास्ट चार्जिंग होगी।
Realme GT Neo 5 SE का डिजाइन रेगुलर Realme GT Neo के जैसा ही होगा। इसमें RGB LED लाइट्स वाला आकर्षण कंपनी हटा सकती है। साथ ही ट्रांसपेरेंट कवर भी इसमें देखने को नहीं मिलेगा।