Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Realme Narzo 90 5G लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर Vivo Y39 5G और OnePlus Nord CE4 Lite 5G से हो रही है।
Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G
Photo Credit: Realme/Vivo/OnePlus
Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Realme Narzo 90 5G लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर Vivo Y39 5G और OnePlus Nord CE4 Lite 5G से हो रही है। Realme Narzo 90 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 मैक्स प्रोसेसर से लैस है। वहीं Vivo Y39 5G में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4nm मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। जबकि OnePlus Nord CE4 Lite 5G ऑक्टा कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 695 6nm 5G प्रोसेसर मिलता है।आइए Realme Narzo 90 5G, Vivo Y39 5G और OnePlus Nord CE4 Lite 5G के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G
Realme Narzo 90 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। जबकि Vivo Y39 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
Realme Narzo 90 5G में 6.57 इंच की एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2372 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Vivo Y39 5G में 6.68 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1608×720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जबकि OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।
Realme Narzo 90 5G में 7,000mAh की बैटरी है जो कि 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Vivo Y39 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है। वही OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Realme Narzo 90 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। वहीं Vivo Y39 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करता है। जबकि OnePlus Nord CE4 Lite 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है।
Realme Narzo 90 5G ऑक्टा कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 मैक्स चिपसेट से लैस है। जबकि Vivo Y39 5G में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4nm मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G ऑक्टा कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 695 6nm 5G प्रोसेसर मिलता है।
Realme Narzo 90 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मेनोक्रॉम कैमरा दिया गया है। Narzo 90 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Vivo Y39 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYT-600 कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 90 5G में 5जी, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Vivo Y39 5G में ड्यूल सिम, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस शामिल है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, 5G SA/ NSA, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी