Vivo ने भारत में Vivo Y39 5G लॉन्च कर दिया है। Vivo Y39 5G की टक्कर OnePlus Nord CE4 Lite 5G से हो रही है। Vivo Y39 5G में 6.68 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। आइए Vivo Y39 5G और OnePlus Nord CE4 Lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G
कीमत और कलर ऑप्शनकीमत की बात करें तो
Vivo Y39 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन लोटस पर्पल और ओशियन ब्लू कलर में उपलब्ध है। वहीं कीमत की बात करें तो
OnePlus Nord CE4 Lite 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज कलर में उपलब्ध है।
डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशंसVivo Y39 5G में 6.68 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1608 × 720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसरVivo Y39 5G में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ Adreno 613 GPU दिया गया है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 6nm 5G प्रोसेसर के साथ Adreno 619 GPU से लैस है।
रैम और स्टोरेजVivo Y39 5G में 8GB LPDDR4x RAM के साथ 128GB / 256GB (UFS 2.2) स्टोरेज है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमVivo Y39 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करता है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है।
बैटरी बैकअपVivo Y39 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअपVivo Y39 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा है। जबकि OnePlus Nord CE4 Lite 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYT-600 कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
डाइमेंशनVivo Y39 5G की बात करें तो फोन की लंबाई 165.70 मिमी, चौड़ाई 76 मिमी, मोटाई 8.37 मिमी और वजन 207 ग्राम है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G की लंबाई 162.9 मिमी, चौड़ाई 75.6 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 191 ग्राम है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंसVivo Y39 5G में ड्यूल सिम, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस शामिल है। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, 5G SA/ NSA, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।