Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन मई महीने में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। इसे तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लाया जा सकता है। माना जाता है कि यह 4G इनेबल्ड Realme Narzo 50 स्मार्टफोन का 5G वैरिएंट है, जिसे इस साल की शुरुआत में फरवरी में रिलीज किया गया था। हालांकि Realme की ओर से इस फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में और ज्यादा जानकारी मिलेगी, क्योंकि इस फोन को जल्द पेश किए जाने की उम्मीद है।
91Mobiles की एक हालिया
रिपोर्ट बताती है कि Realme Narzo 50 5G को इंडिया में मई में रिलीज किया जा सकता है। लॉन्च के समय यह स्मार्टफोन तीन कॉन्फिगरेशन में आ सकता है। इनमें सबसे बेसिक होगा 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट। इसके अलावा, 4GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में भी फोन को लाया जाएगा। कंपनी इस फोन के साथ हाइपर ब्लैक और हाइपर ब्लू कलर ऑप्शन को पेश कर सकती है।
Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। चार्जिंग कैपिसिटी की जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। यह Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 स्किन पर चल सकता है।
बात करें कंपनी से जुड़े हालिया लॉन्चेज की, तो Realme Narzo 50A Prime को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। यह ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 600 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
Realme Narzo 50A Prime की कीमत 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Flash Black और Flash Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन को Amazon और कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।