Realme Narzo 50 5G सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने Realme Narzo 50 5G सीरीज की लॉन्च और सेल डेट ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G भारत में 18 मई को लॉन्च किए जाएंगे और इनकी सेल 24 मई से शुरू होगी। वहीं एक टिपस्टर ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और कीमत का सुझाव दिया है। Realme Narzo 50 5G में Dimensity 810 5G SoC दिया जा सकता है जबकि Realme Narzo 50 Pro 5G में Dimensity 920 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। कुछ दिनों पहले स्मार्टफोन के कुछ कॉन्सेप्ट रेंडर भी सामने आए थे।
Realme Narzo 50 5G सीरीज की लॉन्च डेट और सेल डेट
Realme India की साइट के मुताबिक, कंपनी ने
Realme Narzo 50 5G सीरीज के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है। वेब आर्काइव पर नजर आने तक सीरीज 18 मई को भारत में लॉन्च होगी और 24 मई से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगी। पुराने टीजर ने सुझाव दिया है कि
Realme Narzo 50 Pro 5G ई-कॉमर्स साइट Amazon India के जरिए
सेल पर उपलब्ध होगा। ऐसी उम्मीद है कि Realme Narzo 50 5G भी Realme India साइट के अलावा उसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G की कीमत
ट्विटर पर टिपस्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, भारत में Realme Narzo 50 5G की कीमत 14 हजार रुपये से अधिक होगी। जबकि Narzo 50 Pro 5G की कीमत 22 हजार रुपये से अधिक बताई गई है। गुगलानी के मुताबिक दोनों फोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।
Realme Narzo 50 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Realme के
मुताबिक Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन में अपने प्राइस सेगमेंट के हिसाब से बेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। टिप्सटर गुगलानी के मुताबिक Realme Narzo 50 5G में Dimensity 810 5G SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। स्टोरेज की बात करें तो 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Realme Narzo 50 Pro 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
एक
माइक्रोसाइट के मुताबिक अमेजन दावा करता है कि Realme Narzo 50 Pro 5G अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट प्रोसेसर और बेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है। टिप्सटर गुगलानी के मुताबिक Realme Narzo 50 Pro 5G में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो Dimensity 920 5G प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।