रियलमी (Realme) की नारज़ो (Narzo) स्मार्टफोन सीरीज ने कम वक्त में लोकप्रियता पाई है। कई नारज़ो स्मार्टफोन्स रियलमी की नंबर सीरीज की डिवाइसेज से भी मुकाबला किया है। कहा जा रहा है कि रियलमी एक नए नारज़ो स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नारज़ो की 60 सीरीज का स्मार्टफोन हो सकता है। अपकमिंग फोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। खबरों में कहा गया है कि अपकमिंग नारज़ो फोन को मॉडल नंबर RMX3750 के साथ लिस्ट किया गया है।
नैशविले चैटर की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि
Realme Narzo 60 5G कंपनी का अगला नारज़ो स्मार्टफोन हो सकता है। गीकबेंच डेटाबेस लिस्टिंग से पता चला है कि इसका मदरबोर्ड कोडनेम k6833v1_64_k419 और CPU का नाम ARM MT6833 है। अनुमान सही साबित हुए तो अपकमिंग नारज़ो डिवाइस में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है। फोन में और क्या खूबियां होंगी, इसका ज्यादा पता आने वाले दिनों में चलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट रिजल्ट्स में Narzo 60 5G ने 714 और 1868 पॉइंट जुटाए। रिपोर्ट से पता चलता है कि Narzo 60 5G चीन में Realme 11 5G का रीबैज वर्जन होगा।
Realme 11 5G को कई जरूरी सर्टिफिकेशन मिल गए हैं। यह फोन 6.43 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कंपनी C सीरीज में एक नया स्मार्टफोन
Realme C51 भी लॉन्च कर सकती है। यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आया है, जिससे इसके लॉन्च का सुझाव मिलता है। Realme C सीरीज में अब तक कई रोचक स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। इस लाइनअप में स्मार्टफोन आईफोन से काफी मिलते हैं। Realme C53 में iPhone Pro मॉडल के समान कैमरा मॉड्यूल है। इसके अलावा इस साल पेश किए गए Realme C55 में iPhone 14 Pro और Pro Max जैसा नोटिफिकेशन पिल है।