Realme X3 Super Zoom, Realme X3, और Realme TV रियलमी इंडिया के सपोर्ट पेज पर लिस्ट हुए हैं। अब साफ है कि कंपनी इन सभी Realme डिवाइस को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। पिछले हफ्ते रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक टीज़र ज़ारी करते हुए ऐलान किया था कि Realme X3 Super Zoom स्मार्टफोन 60x ज़ूम फीचर और स्टारी मोड के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा माधव सेठ ने साल की शुरुआत में Gadgets 360 से बात करते हुए रियलमी टीवी लॉन्च की भी पुष्टि की थी।
Realme India के सपोर्ट पेज के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में रियलमी कंपनी के तीन ऐसे डिवाइस
लिस्ट किए गए हैं, जिनका ऐलान अभी तक कंपनी ने किया ही नहीं है। वो डिवाइस हैं- Realme X3 Super Zoom,
Realme X3, और Realme TV। हालांकि, इन डिवाइस के साथ उपलब्ध स्मार्टफोन और बैंड भी पेज पर लिस्ट है।
इस लिस्टिंग में इन डिवाइस को केवल जगह दी गई है, इन डिवाइस से संबंधित कोई जानकारी आपको इस लिस्टिंग में नहीं मिलेगी। लिस्टिंग बस इस बात का इशारा है कि कंपनी जल्द ही इन डिवाइस के साथ भारत में अपने लाइनअप को आगे बढ़ा सकती है। हालांकि, जब कंपनी से इस लिस्टिंग के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।
Realme X50m may debut as Realme X3
FoneArena के मुताबिक, Realme X50m स्मार्टफोन जो कि पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था, वो भी कुछ दिन पहले रियलमी इंडिया के सपोर्ट पेज पर लिस्ट था, लेकिन बाद में कंपनी ने इस फोन को लिस्टिंग से हटा दिया। कंपनी का यह कदम इस ओर इशारा हो सकता है कि कंपनी इस फोन को भारत में किसी दूसरे नाम से लॉन्च करे। रियलमी कंपनी का इतिहास रहा है, वह भारत में रीब्रांडेड डिवाइस लॉन्च करती है।
कुछ दिन पहले Realme India के सीईओ माधव सेठ ने Realme X3 के कैमरे से 60x ज़ूम फीचर और स्टारी मोड इस्तेमाल कर ली गई तस्वीर साझा की थी। इस अधिकारी ने अपने प्रशंसकों से कहा था कि वे अपने स्मार्टफोन से बेहतर तस्वीर लेकर साझा करें। फोन को लेकर खबर है कि इसमें 6.57 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम दिया जाएगा। यह भी कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 4,200 एमएएच बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी।
Realme TV in the works
नए फोन के अलावा, सपोर्ट पेज पर रियलमी टीवी भी लिस्ट है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही नया रियलमी टीवी भारत में दस्तक देगा। कंपनी ने कुछ समय पहले स्मार्ट टीवी लॉन्च को लेकर जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। हालांकि, फिर भी अभी रियलमी टीवी के पहले मॉडल का ऐलान करना रहता है। मार्च में माधव सेठ ने बताया था कि कंपनी की पहली स्मार्ट टीवी रेंज भारत में ही लाई जाएगी। गैजेट्स 360 से भी बात करते हुए माधव सेठ ने कहा था कि पहला रियलमी टीवी मॉडल साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण आसार है कि इसके लॉन्च को थोड़ा और आगे बढ़ा दिया जाए।