Realme जल्द ही Realme GT Neo 5 को लेकर आ रही है। Realme GT Neo 5 में कथित तौर पर 240W फास्ट चार्जिंग और रियर में तीन कैमर दिए जाएंगे। अफवाहों के अनुसार, इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen चिपसेट मिलेगा। सोर्स ने यह भी दावा किया कि कैमरा 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर और OIS के साथ मिलेगा। ऐसे फीचर्स Oppo Find N2 और Oppo Reno9 Pro + में नजर आए हैं।
पोस्टर की सबसे अधिक संभावना एक फेन रेंडर हो सकता है, लेकिन यह सोर्स अपनी कुछ लीक के चलते भरोसेमंद रहा है।
Realme स्पीड के मामले में डाउनग्रेड करने के बजाय Snapdragon चिपसेट की पूरी पावर का इस्तेमाल करेगा। अपने Neo स्मार्टफोन्स में एक पहले वाली फ्लैगशिप चिपसेट लाने का मतलब यह हो सकता है कि ये फोन अब फास्ट-चार्जिंग स्पीड के साथ मिड-रेंजर नहीं होंगे। अब ये प्रीमियम कैटेगरी में चले जाएंगे जहां परफॉर्मेंस मिडफील्ड से अधिक है। फिलहाल
Realme की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि यह फोन जल्द ही आ जाएगा। मगर अफवाह से पता चलता है कि यह अपनी ऑफिशियल लॉन्च के आसपास होने की संभावना है।
पुरानी लीक के मुताबिक Realme GT Neo 5 में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल 1.5K पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग रेजॉल्यूशन मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट पर बेस्ड हो सकता है जो कि 3.2GHz पर क्लॉक किया गया है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक प्लास्टिक फ्रेम मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ
50MP का सोनी IMX890 मुख्य कैमरा मिलेगा। यह सेंसर्स 25mm लेंस के साथ f/1.79 अपर्चर से लैस होगा। आपको बता दें कि यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगी। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 150W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।