Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक नया गेमिंग-फोकस्ड Realme फोन है जो कि 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है। रियलमी जीटी नियो 2 फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे, जिसमें मैक्सिमम 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें यूनिक नियो ग्रीन शेड भी शामिल है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो रियलमी जीटी नियो 2 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी अटॉमस और 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन में Stainless Vapor Cooling Plus सिस्टम दिया गया है, जिसमें कूलिंग मटिरियल के रूप में डायमंड थर्मल जेल दिया गया है।
Realme GT Neo 2 price, availability
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपये) है, वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये) है। फोन का एक टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल भी है, जो कि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज है इसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,200 रुपये) है। रियलमी जीटी नियो 2 फोन के इन तीनों ही वेरिएंट्स की
सेल चीन में 27 सितंबर से शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इनमें नियो ग्रीन, पेल ब्लू और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद है। पहले दिन इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को रियलमी CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) की छूट प्रदान कर रहा है। वहीं, रियलमी जीटी नियो 2 ग्लोबल लॉन्च को लेकर भी वादा किया गया है कि यह जल्द ही आयोजित होगी, लेकिन इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।
Realme GT Neo 2 specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी नियो 2 फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.62-इंच का Samsung E4 डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 600 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, 1,300 अधिकतम ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट व DC dimming मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके इसके साथ 12 जीबी तक रैम मौजूद है। फोन में 7 जीबी का डायनमिक रैम एक्सपेंशन मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी नियो फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।
रियलमी जीटी नियो 2 में 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 65वॉट सुपर हार्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज 36 मिनट के अंदर हो जाता है।