• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Realme GT 7 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया बेंचमार्क स्कोर

Realme GT 7 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया बेंचमार्क स्कोर

यूं तो यहां Qualcomm चिपसेट के नाम की पुष्टि नहीं होती है, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो Realme GT 7 के Snapdragon 8 Elite SoC से लैस होने की संभावना है।

Realme GT 7 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया बेंचमार्क स्कोर
ख़ास बातें
  • एक Realme हैंडसेट को मॉडल नंबर RMX5090 के साथ Geekbench पर टेस्ट किया गया
  • समान मॉडल नंबर को पहले कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं
  • इसने सिंगल-कोर में 2,904 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,976 अंक हासिल किए हैं
विज्ञापन
Realme GT 7 को लेकर लीक्स तेज हो गए हैं। स्मार्टफोन को एक के बाद एक विभिन्न सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं, जो इशारा देते हैं कि इसके लॉन्च में ज्यादा समय नहीं बचा है। हालिया समय में 3C और TENAA प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के बाद अब इसकी Geekbench लिस्टिंग सामने आई है। स्मार्टफोन को 14.75GB रैम, Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टा-कोर Qualcomm चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया है, जिसमें अपकमिंग रियलमी फोन ने अच्छे स्कोर प्राप्त किए हैं। Realme GT 7 के 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।

एक Realme हैंडसेट को मॉडल नंबर RMX5090 के साथ Geekbench पर टेस्ट किया गया है। लिस्टिंग इसके नाम की पुष्टि नहीं करती है, लेकिन समान मॉडल नंबर को पहले कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं, जिनके जरिए पता चला है कि यह मॉडल नंबर Realme GT 7 के साथ जुड़ा है। अपकमिंग हैंडसेट को 14.75GB रैम (टिपिकली 16GB), Android 15 और एक ऑक्टा-कोर Qualcomm चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया था, जिसमें इसने सिंगल-कोर में 2,904 और मल्टी-कोर में 8,976 अंक हासिल किए हैं।

यूं तो यहां Qualcomm चिपसेट के नाम की पुष्टि नहीं होती है, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो इसके Snapdragon 8 Elite SoC से लैस होने की संभावना है। गीकबेंच लिस्टिंग में मदरबोर्ड “sun” कोडनेम के साथ लिस्टेड है। चिपसेट के छह कोर को 3.53GHz और दो कोर को 4.32GHz पर क्लॉक किया गया था, जो लीक्स के समान Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर की ओर इशारा देता है।

गीकबेंच लिस्टिंग इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं देती है। हाल ही में फोन को चीन के 3C सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड देखा गया था। डिवाइस के साथ VCBOACH चार्जिंग एडेप्टर को भी लिस्ट किया गया था, जो 11VDC 11A अधिकतम आउटपुट के साथ आता है, यानी फोन में 120W तक फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। 

Realme पहले GT 7 Pro को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च कर चुकी है। उस समय इसे फ्लैगशिप Qualcomm चिपसेट के साथ आने वाला सबसे सस्ता फ्लैगशिप कहा गया था। GT 7 की TENAA लिस्टिंग ने इशारा दिया था कि अपकमिंग रियलमी फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78-इंच डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, इसके 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6,500mAh बैटरी के साथ आने की संभावना है। फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेंसर मिल सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड, Vivo का पहला रैंक बरकरार
  2. Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च: 54 घंटे तक का बैकअप और IP55 बिल्ड, लेकिन कीमत मात्र Rs 1,799
  3. एड्रेस, फाइनेंस से लेकर कास्ट डिटेल्स, कुछ नहीं छोड़ा... 30 हजार IIT स्टूडेंट्स का डेटा लीक!
  4. Realme की GT 8 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  5. Tesla ने दिल्ली में शुरू किया दूसरा शोरूम, चार सुपरचार्जर भी मौजूद
  6. 10,000mAh बैटरी वाला फोन अब दूर नहीं, फाइनल स्टेज में Honor फोन!
  7. Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा
  8. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  9. iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  10. Zelio Knight+ हुआ लॉन्च: 100 Km की रेंज, हिल होल्ड और क्रूज कंट्रोल, वो भी बजट में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »