Realme 7i स्मार्टफोन 17 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और रेंडर ऑनलाइन लीक हो चुके है और अब कथित रूप से यह फोन गीकबेंच वेबसाइट पर अन्य जानकारी के साथ लिस्ट हुआ है। रियलमी 7आई स्मार्टफोन Realme 7 और Realme 7 Pro के साथ स्थित होगा, जो कि भारत में पिछले हफ्ते ही लॉन्च किए गए हैं। रियलमी 7आई फोन इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा और इसे भारतीय मार्केट में लेकर आया जाएगा या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी साफ नहीं है।
Realme फोन कथित रूप से
गीकबेंच पर मॉडल नंबर RMX2103 के साथ लिस्ट हुआ था। टिप्सटर Venkatesh Babu.G ने
जानकारी देते हुए बताया है कि यह मॉडल आगामी
Realme 7i का है। यह फोन वेबसाइट पर एंड्रॉयड 10 और 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट था। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जगह Bengal लिखा हुआ था, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का कोडनेम है। फोन की बेस फ्रीक्वैंसी 1.8GHz के साथ वेबसाइट पर लिस्ट थी। फोन का सिंगल कोर टेस्ट स्कोर 1,516 था, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 5,420 है।
Realme 7i design, specifications (expected)
लीक हुए पुराने
रेंडर्स में रियलमी 7आई फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ स्थित था, जिसे स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर जगह दी गई है। फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ स्थित था। माना जा रहा है कि यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है, जो हैं शैम्पेन और जेड।
रियलमी 7आई को लेकर जो
जानकारी सामने आ चुकी है, उसके मुताबिक फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (1,600x720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ स्थित होगा। फोन के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए जाने की उम्मीद है। रियलमी 7आई में 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 18 वॉट क्विक चार्ज को सपोर्ट करेगी।
संभावना है कि रियलमी 7आई स्मार्टफोन Realme 6i का सक्सेसर होगा, जो कि इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। रियलमी 6आई स्मार्टफोन को भारत में पेश किया गया था, तो माना जा रहा है कि उसी तरह रियलमी 7आई को भी भारत लाया जाएगा। हालांकि, फिलहाल Realme ने इस संबंध में कोई आधाकिरक बयान ज़ारी नहीं किया है।