Realme ने बीते 12 महीने की कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ऐसे में ग्राहक असमंजस की स्थिति में हैं कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदा जाए? Oppo की इस सहायक कंपनी ने बीते साल अगस्त महीने में Realme 5 को लॉन्च किया था। इसके तुरंत बाद प्राइमरी कैमरा सेंसर को अपग्रेड करके Realme 5s को उतार दिया गया। अब कंपनी ने गुरुवार को ही मार्केट में Realme 5i को पेश करने की जानकारी दी। ऐसे में ग्राहक कंफ्यूज कैसे ना हों? असमंजस की स्थिति दूर करने के लिए Realme ने भारत में Realme 5 नहीं उपलब्ध कराने फैसला किया है।
Gadgets 360 को जानकारी मिली है कि रियलमी ने
रियलमी 5आई को लॉन्च करने के बाद रियलमी 5 को आधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं कराने का फैसला किया है। फिलहाल,
Realme 5 की बिक्री अधिकृत रिटेल स्टोर में होती रहेगी। लेकिन यह सेल स्टॉक रहने तक ही जारी होगी। जैसे ही Realme 5 का स्टॉक खत्म हो जाएगा। कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में इसकी जगह
Realme 5i ले लेगा। ऐसे में यूज़र्स के पास चुनने के लिए दो विकल्प होंगे- रियलमी 5आई और
Realme 5s। नए हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 5एस वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा।
Realme 5i price in India, launch offers
रियलमी 5आई को 8,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। स्मार्टफोन एक्वा बूल और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में आता है। Realme 5i की सेल 15 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी।
Realme 5i specifications, features
डुअल-सिम रियलमी 5आई एंड्रॉयड पाई पर आाधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले पैनल पर 2.5डी कर्व्ड कॉर्निग गोरिल्ला गलास 3 की प्रोटेक्शन है। Realme के नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम हैं।
Realme 5i चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रियलमी 5आई की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी और जीपीएस शामिल हैं। कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme के इस फोन का डाइमेंशन 164.4 x 75 x 9.3 मिलीमीटर है और वज़न 195 ग्राम।