Realme 3 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Realme 3 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। नए Realme फोन में 12 एनएम मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।

Realme 3 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम
ख़ास बातें
  • Realme 3 Pro से भी पर्दा उठा सकती है कंपनी
  • Flipkart ने पुष्टि की है कि Realme 3 वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा
  • 4,230 एमएएच की बैटरी होगी रियलमी 3 में
विज्ञापन
Realme 3 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। नए Realme फोन में 12 एनएम मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। रियलमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि यह डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन है। इसके अलावा Realme 3 में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे। रियलमी 3 के अलावा कंपनी अपने इवेंट में Realme 3 Pro से भी पर्दा उठा सकती है। रियलमी की नई सीरीज़ के हैंडसेट की सीधी भिड़ंत Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro मॉडल से होगी, जिन्हें बीते हफ्ते ही भारत में उतारा गया था।
 

Realme 3 के लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम

रियलमी 3 को लॉन्च करने के लिए सोमवार को कंपनी एक इवेंट आयोजित करने वाली है। फोन से दोपहर 12 बजे पर्दा उठाया जाएगा। इवेंट को यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाएगा। आप चाहें तो Realme 3 के लॉन्च इवेंट को यहीं स्ट्रीम कर सकते हैं।

 

Realme 3 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

फ्लिपकार्ट की साइट पर Redmi Note 7 में मौज़ूद 14एनएम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चुटकी ली गई है। जबकि यह फोन 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, रिलयमी 3 हैंडसेट के भारतीय वेरिएंट में हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जाएगा।

Flipkart ने पुष्टि की है कि Realme 3 वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा। इसके अलावा ऑनलाइन लिस्टिंग से खुलासा हुआ कि रियलमी का यह हैंडसेट 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। गौर करने वाली बात है कि गुरुवार को ही लॉन्च किए गए रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो हैंडसेट भी 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।

माइक्रोसाइट पर यह भी दावा है कि रियलमी 3 अविश्वसनीय कीमत में मिलेगा। हालांकि, इस मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Realme 4 मार्च को अपने रियलमी 3 हैंडसेट को लॉन्च करेगी। पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि रियलमी का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डायमंड कट कवर के साथ आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले और ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट है।

Realme 3 के अलावा एक टीज़र पोस्टर से इशारा मिला है कि Realme अपने इवेंट में Realme 3 Pro को भी लॉन्च कर सकती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Realme 3 specifications, Realme 3, Realme 3 Pro, Realme
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »