Realme ने अपने Realme 3 Pro हैंडसेट के लिए नया ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट ज़ारी कर दिया है। इस अपडेट के रियलमी 3 प्रो यूज़र्स को वाई-फाई वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। इसके साथ कई दूसरे बदलाव भी हैं। फिलहाल, RMX1851EX_11.C.03 अपडेट वर्ज़न को स्टेज रोल-आउट किया गया है, यानी शुरुआत में यह अपडेट केवल कुछ यूज़र्स को ही मिलेगा। रियलमी 3 प्रो के लिए ज़ारी यह अपडेट फरवरी 2020 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। साथ में उन कमियों को दूर करता है जिसकी यूज़र्स कुछ समय से शिकायत कर रहे थे। बग टेस्टिंग के बाद ही रियलमी इस अपडेट को सभी यूज़र्स के लिए ज़ारी कर देगी।
रियलमी 3 प्रो के लिए ज़ारी इस अपडेट का वर्ज़न
RMX1851EX_11.C.03 है। यह अपने साथ वाई-फाई वॉयस कॉलिंग फीचर लेकर आता है। बता दें कि वाई-फाई वॉयस कॉलिंग सुविधा अभी Airtel और Reliance Jio नेटवर्क पर ही उपलब्ध है।
Realme India के सीईओ माधव सेठ ने
ट्विटर पर उन फोन की लिस्ट ज़ारी की, जिन्हें फरवरी में वाई-फाई वॉयस कॉलिंग फीचर मिलेगा। इसमें
Realme 5,
Realme 5s,
Realme X,
Realme XT और रियलमी हैंडसेट शामिल हैं।
इस अपडेट में टास्क लॉक-अप लिमिटेशन को भी फिक्स किया गया है। यह कमी रीसेंट इंटरफेस से सामने आई थी। इसके अलावा कुछ यूज़र्स ने शिकायत की थी कि काउंटडाउन के दौरान डार्क मोड स्विच ऑफ करने के बावजूद पावर ऑफ कट डाउन पॉ-अप विंडो डार्क ही रह जाता है। इस कमी के लिए फिक्स आ गया है।
रियलमी 3 प्रो यूज़र्स को इस अपडेट में फरवरी 2020 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलेगा।
अपने फोन में इस अपडेट की उपलब्धता जांचने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में। यहां आप इस अपडेट को देख सकते हैं। अगर आप इस अपडेट को मैनुअली इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो पहले इसे
वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें और फिर अपने फोन में ट्रांसफर करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और उसके बाद एडिशनल सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको बैकअप एंड रिसेट पर क्लिक करना है। इसके बाद बैकअप एंड रीस्टोर और फिर बैकअप यॉर डेटा पर क्लिक करें। यह सब करने के बाद फाइल मैनेजर में जाएं और अपडेट फाइल पर टैप करें। पॉप-अप में आपको अपडेट नॉउ पर क्लिक करके इसके पूरा होने का इंतज़ार करना होगा।
Realme 3 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। रियलमी 3 प्रो में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।