Realme ने भारत में Realme 3 लॉन्च करने के साथ यह भी ऐलान किया कि Realme 3 Pro भी जल्द लॉन्च होगा। कंपनी के फोन के बारे में तो ज़्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन यह ज़रूर कहा कि इसकी भिड़ंत हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 7 Pro से होगी। Realme के सीईओ माधव शेठ ने बताया कि इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि इस फोन को 'Redmi Note 7 Pro' का प्रतिद्वंद्वी बताया जा रहा है। ऐसे में हम Realme 3 Pro में 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
माधव शेठ ने
रियलमी 3 को
लॉन्च करने के बाद रियलमी 3 प्रो के बारे में बताया। Realme 3 Pro इस साल ही अप्रैल महीने में लॉन्च होगा। इस दौरान फोन की कीमत और स्पेसिफिकेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया। माना जा रहा है कि यह फोन Realme 3 का अपग्रेड होगा। संभवतः यह बेहतर कैमरे और ज़्यादा दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा। शेठ ने इस फोन की स्पीड का भी टीज़र ज़ारी किया।
Realme 3 की पहली सेल 12 मार्च को आयोजित होगी। भारत में रियलमी 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर मिलेगा। फोन की पहली सेल 12 मार्च को आयोजित होगी। इस दौरान डायमंड ब्लैक और ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा। Realme ने यह भी जानकारी दी है कि 3 जीबी रैम वेरिएंट का मौज़ूदा दाम पहले 10 लाख ग्राहकों के लिए है।
रेडिएंट ब्लू वेरिएंट की सेल 26 मार्च को आयोजित होगी।
अहम खासियतों तो बात करें तो Realme 3 वाटरड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6, अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, हीलियो पी70 प्रोसेसर और 4,230 एमएएच बैटरी से लैस है।