Realme ने अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन Realme 2 Pro के लिए लेटेस्ट फर्मवेयर अपडेट को लेकर जानकारी दी है। कंपनी के सीईओ माधव शेठ ने ट्विटर के ज़रिए इस अहम सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में बताया है जिसे ओवर द एयर भेजा जाएगा। अपडेट रियलमी 2 प्रो में नया कलरओएस वर्ज़न लेकर आएगा। यह कई ऑप्टिमाइज़ेशन और फिक्सेज़ से लैस है। इसके अलावा फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिल जाएगा। Realme ने अब तक भारतीय मार्केट में कुल चार स्मार्टफोन उतारे हैं- Realme 1, Realme C1, Realme 2 और Realme 2 Pro। गौर करने वाली बात है कि Realme 2 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। कंपनी ने यही ओएस अपने अन्य हैंडसेट को भी देने का वादा किया है।
रियलमी के सीईओ माधव शेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से
जानकारी दी कि इस हफ्ते
Realme 2 Pro के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी होगा। उन्होंने अपडेट का चेंजलॉग भी साझा किया। जानकारी दी गई है कि इसमें फ्रंट कैमरे की फोटो क्वालिटी के लिए ऑप्टिमाइजेशन होगा। इसके अलावा डेवलर ऑप्शन और एक्सेसब्लिटी मोड के लिए भी ऑप्टिमाइज़ेशन होगा। इसके अतिरिक्त कलरओएस का अपडेट एक स्वाइप में नोटिफिकेशन हटाने और स्टेटस बार में हेडसेट आइकन जैसे फीचर को भी लाएगा। नवंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट का हिस्सा होगा। रियलमी मोबाइल्स के
एक ट्वीट से भी चेंजलॉग की पष्टि हुई थी। हालांकि, बाद में इसे हटा लिया गया। स्क्रीनशॉट से पता चला है कि अपडेट का वर्ज़न नंबर RMX1801EX_11.A.10_0100_20181110857 होगा।
बता दें कि
रियलमी 2 और
रियलमी सी1 को लेटेस्ट नवंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिल चुका है। इन हैंडसेट को जल्द ही कलरओएस 5.2 दिए जाने की उम्मीद है।
Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर सभी वेरिेएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें