Realme इस वक्त Realme 10 सीरीज पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लाइनअप में Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10i, Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro+ 5G शामिल होंगे। Weibo पर प्रसारित एक पोस्टर के अनुसार, Realme 10 Ultra की खुलासा किया गया है।
Weibo पर नजर आने वाला Realme 10 Ultra पोस्टर एक फैन-मेड इमेज लग रहा है। X-सीरीज के बाद, Realme "GT" ब्रांडिंग के तहत फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर रहा है।
बीते कुछ सालों से Realme चीन में अपने स्मार्टफोन की सीरीजनहीं बेच रहा है। होम मार्केट के लिए इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में GT, Neo, V और Q सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं। इस महीने Realme 10 लाइनअप को लॉन्च करके Realme चीन में अपनी नंबर वाली सीरीज के फोन को वापस लाएगा।
Realme 10 Ultra पोस्टर पर दिए गए स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है नंबर वाली सीरीज बेहतरीन हो सकती है। पोस्टर में बताया गया है कि फोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। यह एक 2160Hz PWM डिमिंग से लैस फोन है। फोन की इमेज से साफ होता है कि इसमें कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें कोई कैमरा नजर नहीं आ रहा है।
जहां ऐसा है कि Realme 10 Ultra नहीं हो सकता है। वहीं अटकलें हैं कि Realme 10 सीरीज में Snapdragon 8 Plus Gen 1 होगा। इसमें कर्व्ड ऐजेज के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह Full HD+ 1080 x 2400 पिक्सल, 10 बिट कलर, 2160 हर्ट्ज पीएमडब्ल्यू डिमिंग और करीब 2.3mm के स्लिम बोटम बेजेल मिल सकते हैं। वहीं Dimensity 1080 पर बेस्ड Realme 10 Pro के इस माह के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है। SD8 + G1 Realme फोन की मार्केटिंग या रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।