POCO ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Poco X7 को लॉन्च किया है जिसमें POCO X7 Pro भी शामिल है। लेकिन इस फोन का एक स्पेशल एडिशन भी कंपनी ने निकाला है। यह फोन
POCO X7 Pro Iron Man Edition के नाम से लॉन्च किया गया है। जाहिर तौर पर कंपनी ने इसे लिमिटिड एडिशन बनाकर उतारा है। फोन में 12GB रैम, 6550mAh बैटरी मिलती है। इसमें कई और यूनीक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे खास बनाते हैं। आइए जानते हैं POCO X7 Pro Iron Man Edition में क्या हैं स्पेशल फीचर्स और क्या है इसकी कीमत!
POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition Price
POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition की कीमत USD 399 (लगभग 34,255 रुपये) है। फोन सिंगल 12GB + 512GB रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन में उतारा गया है। हालांकि अर्ली बर्ड प्राइस USD 369 (लगभग 31,680 रुपये) है। फोन खरीद के लिए चुनिंदा मार्केट्स में 9 जनवरी से उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, फोन लिमिटिड यूनिट्स में ही लॉन्च किया गया है। भारत में मॉडल कब लॉन्च होगा, अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition Features
POCO X7 Pro Iron Man Edition को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फोन Iron Man थीम के साथ डिजाइन किया गया है। यह सीरीज के अन्य मॉडल्स से एकदम अलग लुक कैरी करता है। रियर डिजाइन में Iron Man एलिमेंट्स साफ नजर आते हैं। इसमें आर्क रिएक्टर भी दिया गया है। इसका पावर बटन रेड कलर में है। इसके साथ कंपनी ने खास केस भी दिया है जिसके लगाने पर यह फोन के डिजाइन को भी छुपने नहीं देता है। केस पर Tony Stark के सिग्नेचर भी मौजूद हैं।
फोन के लुक के साथ मैच करता हुआ कस्टम UI भी इसमें दिया गया है। फोन के साथ यूनीक बॉक्स मिलता है जिसमें रेड चार्जिंग केबल आती हैं। साथ ही एक यूनीक सिम इजेक्टर इसमें मिलता है।
Poco X7 Pro Iron Man Edition Specifications
Poco X7 Pro Iron Man Edition में 6.73 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। ग्लोबल मार्केट में फोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC से लैस होकर आता है। यह Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर रन करता है।
फोन में रियर में डुअल कैमरा है जिसमें मेन लेंस 50MP का Sony LYT-600 सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 6,550mAh की बैटरी है जिसके साथ 90W HyperCharge सपोर्ट दिया गया है। कंपनी की ओर से दावा है कि यह जीरो से 100 प्रतिशत सिर्फ 47 मिनट में चार्ज हो जाता है।