एक रिपोर्ट बताती है कि Poco X7 Pro को एक के बाद एक कई सर्टिफिकेशन्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें FCC, NBTC, TDRA और IMEI डेटाबेस शामिल हैं। इन सर्टिफिकेशन्स ने अपकमिंग डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन्स की ओर इशारा दिया है। FCC में इसे कथित तौर पर 2412DPC0AG मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जहां इसके दो वेरिएंट्स - 8GB + 256GB और 12GB + 512GB में आने का पता चला है।
Poco X7 स्मार्टफोन सीरीज में एक और नया मॉडल जुड़ने की खबर है। कंपनी Poco X7 Pro Iron Man Edition भी इस सीरीज में लॉन्च कर सकती है। थाईलैंड की NBTC सर्टीफिकेशन में X7 Pro Iron Man Edition को देखा गया है। इस स्पेशल एडीशन में Iron Man थीम वाला यूजर इंटरफेस (UI) मिलेगा। साथ ही Iron Man थीम बेस्ड एक्सेसरी और स्पेशल पैकेज भी होगा।