Poco X5 Pro 5G सोमवार को भारत में लॉन्च हो गया। कंपनी का यह नया मिड-रेंजर एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G SoC पर काम करता है, जिसे Adreno 642L GPU के साथ जोड़ा गया है। यह डुअल-सिम (नैनो) 5G स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित MIUI 14 स्किन पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ एक्सफिनिटी AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 900 nits पीक ब्राइटनेस से लैस है। पोको के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। पोको ने ग्लोबल मार्केट के लिए Poco X5 5G भी लॉन्च किया।
Poco X5 Pro 5G price in India, availability
Poco X5 Pro 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। पोको के इस स्मार्टफोन की सेल
Flipkart के जरिए होगी। इसके अलावा, ग्राहक स्मार्टफोन को ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
Poco X5 Pro 5G specifications, features
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच Xfinity AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 900 nits की पीक ब्राइटनेस से लैस है। डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी शामिल है। Poco X5 Pro 5G में Snapdragon 778G SoC मिलता है, जो Adreno 642L GPU, 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जुड़ा है।
पोको एक्स5 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। रियर कैमरा यूनिट 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जो 120fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Poco X5 Pro 5G में 67W फास्ट चार्जिंग और 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह Android 12 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है। इसके अलावा, पोको ने इस स्मार्टफोन के लिए 2 साल के Android OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.91x76.03x7.9 मिलीमीटर और वजन लगभग 181 ग्राम है। इसे IP53 रेटिंग भी प्राप्त है।
स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। Poco X5 Pro 5G डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। Poco फोन में 12-लेयर ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन सिस्टम और एक X-एक्सिस लीनियर मोटर भी फिट की गई है।