Poco स्मार्टफोन्स को ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अच्छे से पसंद किया जा रहा है। हालांकि ये डिजाइन में कुछ बदलावों के साथ अधिकतर रीब्रांडेड Xiaomi फोन हैं। Poco के हाल ही में लॉन्च हुए Poco C50 और Poco F4 को काफी पसंद किया गया। अब ब्रांड एक नई मिड-रेंज स्मार्टफोन लाइनअप की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Poco X5 सीरीज है। इस सीरीज में Poco X5 और Pocond X5 Pro शामिल होंगे।
ब्रांड ने बीते कुछ समय से X5 सीरीज को
टीज किया है। अब आखिरकार इस सीरीज की आधिकारिक लॉन्च तारीख का पता चला है। Poco ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके बताया कि Poco X5 और X5 Pro 6 फरवरी को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होंगे। फोन की ऐलान 20:00 GMT+8 पर एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में होगा।
अधिकतर पोको स्मार्टफोन्स की तरह आगामी
Poco X5 और
Poco X5 Pro रेडमी फोन के रीब्रांडेड होने की उम्मीद है। X5 में पोको के सिग्नेचर कैमरा बार के साथ Redmi Note 12 5G के रीबैज होने की उम्मीद है। दूसरी ओर X5 Pro एक मास्क्ड Redmi Note 12 Pro Speed Edition है।
कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन को नए कलर्स जैसे येल्लो शेड देखने की उम्मीद है। डिस्प्ले की बात की जाए तो दोनों पोको फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका फुल एचडी + रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल सकता है। पोको एक्स5 में स्नैपड्रैगन 695 CPU मिल सकता है, जबकि एक्स5 प्रो ज्यादा पावरफुल स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल सकता है।
कैमरा की बात की जाए तो X5 Pro में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा मिलने की उम्मीद है, वहीं स्टैंडर्ड 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। इन दोनों में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें
5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।