POCO जल्द ही POCO X5 सीरीज को इंटरनेशनल मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि POCO X5 सीरीज को भारत में पेश किया जाएगा, जिसमें POCO X5 और POCO X5 Pro दो फोन शामिल होंगे। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Gizmochina के मुताबिक, फोन Redmi Note 12 सीरीज पर बेस्ड होंगे, जिसमें
POCO X5 Pro एक रीब्रांडेड Redmi Note 12 Pro होगा। वहीं दूसरा
POCO X5, Redmi Note 12 5G का एक ट्वीक्ड वर्जन होगा। आपको बता दें कि हाल ही में गीकबेंच वेबसाइट पर POCO X5 5G का नजर आया था, जिससे यह पता चलता है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
गीकबेंच पर POCO X5 मॉडल नंबर 22111317PG के साथ लिस्ट किया गया है। एक Qualcomm Snapdragon 695 एसओसी फोन के इंटरनेशनल मॉडल को पावर प्रदान करेगा, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.21GHz होगी। ग्राफिक्स के लिए एसओसी के साथ Adreno 619 GPU दिया गया है। गीकबेंच पर नजर आए वेरिएंट में 8GB RAM है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि POCO 6GB RAM वाला फोन भी पेश करेगा।
Poco X5 में Android 12 पहले से दिया गया है। यह उम्मीद है कि MIUI 13 डिफॉल्ट इंस्टॉल होगा। अगर ऐसा नहीं तो आने वाले हफ्तों में POCO Android 13 वाला एक OTA अपडेट जारी करेगा। X5 5G के लिए सिंगल-कोर स्कोर 693 और मल्टी-कोर गीकबेंच स्कोर 2113 थे।
अन्य जानकारी अभी पता नहीं हैं। यह देखते हुए कि फोन Redmi Note 12 पर बेस्ड होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें 6.7 इंच की AMOLED FHD + डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कैमरा के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज आ सकती है।