Poco M8 5G की बैटरी, चार्जिंग और कलर ऑप्शंस लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं।
Photo Credit: Flipkart|Poco
Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को होगा लॉन्च
Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च हो रहा है। लॉन्च से पहले Poco लगातार टीजर्स के जरिए फोन मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को शेयर कर रही है। अभी तक अपकमिंग Poco फोन के डिस्प्ले, कैमरा और इसमें मौजूद चिपसेट की जानकारी को टीज किया गया था और अब, हमारे सामने बैटरी और कलर ऑप्शंस से जुड़ी डिटेल्स भी उपलब्ध हैं। बता दें कि Poco M8 5G खास तौर पर स्लिम और लाइटवेट डिजाइन के साथ-साथ अच्छे कैमरा सेटअप के लिए टीज किया जा रहा है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने Poco M8 5G के लिए बनाई अपनी माइक्रोसाइट के जरिए कंफर्म किया कि स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर और ग्लेशियल ब्लू कलर ऑप्शंस में आएगा। अपकमिंग Poco डिवाइस में 5,520mAh बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपो4ट भी मिलेगा। माइक्रोसाइट में दावा किया गया है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में फोन फुल चार्ज में 1.6 दिनों का बैकअप दे सकता है।
इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि फुल चार्ज में फोन में 25 घंटों की इंस्टाग्राम स्क्रोलिंग की जा सकती है, या 19 घंटों के लिए YouTube देखा जा सकता है। गेमर्स नौ घंटे तक BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें डुअल स्पीकर्स होने की पुष्टि भी की जा चुकी है, जो Dolby Atmos सपोर्ट करेंगे। इसमें 300 प्रतिशत तक वॉल्यूम बूस्ट सपोर्ट भी मिलेगा।
Poco M8 5G की बॉडी सिर्फ 7.35mm पतली होगी और फोन का वजन करीब 178 ग्राम रहेगा। कैमरा सेक्शन में Poco M8 5G के साथ 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा सिस्टम मिलने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, फ्रंट में 20MP कैमरा शामिल है। रियर सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और 2x इन-सेंसर लॉसलेस जूम सपोर्ट शामिल होने का दावा किया गया है। फोन में Snapdragon 6 Gen 3 SoC होने की पुष्टि भी हो चुकी है।
Poco M8 5G में 6.77-इंच 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 3,200 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। पैनल 100% DCI-P3 कलर गैमट के साथ आएगा और रिजॉल्यूशन 1,080x2,392 pixels होगा। फोन भारत में Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 चलाएगा। कंपनी ने चार साल के लिए OS अपग्रेड्स और छह साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। इसके अलावा, Poco का कहना है कि पानी और धूल से काफी हद तक बचाव के लिए Poco M8 5G को IP66 रेट किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस की परेड देखें मात्र 20 रुपये में, मोबाइल से ऑनलाइन बुक करें टिकट, ये है पूरा तरीका
25 घंटे की बैटरी के साथ JBuds Mini ANC ईयरबड्स लॉन्च, IP55 रेटिंग से लैस, जानें कीमत
Samsung का फ्लिप स्मार्टफोन मिल रहा 50 हजार रुपये सस्ता, यहां होगी जबरदस्त बचत
160, 120 फीट बड़े एस्टरॉयड्स से पृथ्वी को खतरा आज!